My Ration Card » राशन कार्ड फॉर्म » राशन कार्ड फॉर्म कैसे भरें 2023

राशन कार्ड फॉर्म कैसे भरें 2023

राशन कार्ड फॉर्म कैसे भरें 2023 ration card form kaise bhare : यहाँ हम जानेंगे कि नई राशन कार्ड बनवाने या डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवाने या किसी सदस्य का नाम राशन कार्ड में जुड़वाने के लिए राशन कार्ड का फॉर्म कैसे भरते हैं ? खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन राशन कार्ड मिल जाता है। लेकिन अधिकांश लोगो को राशन कार्ड फॉर्म को भरना नहीं आता। इससे कई महत्वपूर्ण जानकारी उनसे छूट जाते है, जिसके कारण उनको राशन कार्ड जारी नहीं हो पाता।

राशन कार्ड के फॉर्म को भरते समय ये ध्यान रखना होता है कि जो सबसे महत्वपूर्ण जानकारी है, उसे साफ़ साफ़ बिना काटछाँट के भरना है। क्योंकि जब आपके आवेदन की जाँच होगी तब इन्ही महत्वपूर्ण जानकारियों को चेक किया जाता है। अगर ये जानकारी आपने छोड़ दिया है या गलत भर दिया है तब आपके आवेदन को अधूरा मानकर आपको राशन कार्ड जारी नहीं किया जाता है। ऐसी स्थिति में आपसे दोबारा आवेदन मंगाया जाता है।

आपको फिर से आवेदन फॉर्म भरने और जमा करने के बाद प्रक्रिया में देरी होगी। इसलिए आवेदन करने से पहले राशन के लिए फॉर्म कैसे भरें ये जानना सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण है। यहाँ हमने फॉर्म कैसे भरा जाता है इसकी पूरी जानकारी सरल भाषा और आसान तरीके से बता रहे है। आप यहाँ दिए गए जानकारी को पूरा एवं ध्यान से पढ़िए।

ration-card-form-kaise-bhare

Ration Card Form Kaise Bhare 2023

राशन कार्ड फॉर्म ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरीके से भरने की सुविधा उपलब्ध है। नीचे हमने राशन कार्ड फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया को स्टेप by स्टेप बता रहे है। आप इसे ध्यान से पढ़ें –

  • सबसे पहले राशन कार्ड फॉर्म अपने पास रखें। इस फॉर्म को आप खाद्य विभाग या घर बैठे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। यहाँ से नई राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड करें।
  • अब फॉर्म में सबसे पहले आवेदन का दिनांक भरें।
  • इसके बाद राशन कार्ड का प्रकार यानि एपीएल, बीपीएल या अंत्योदय राशन कार्ड चुनें जिसके लिए भी आप पात्र है।
  • अगर आप राशन कार्ड में संशोधन के लिए आवेदन कर रहे है तब राशन कार्ड नंबर भरें। नए राशन कार्ड के लिए इसे खाली छोड़ दें।
  • अब मुखिया का पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आई डी एवं पूरा पता साफ़ साफ भरें। (महत्वपूर्ण)
  • बैंक का नाम, शाखा का नाम, बैंक अकाउंट नंबर एवं आईएफएससी कोड भरें। (महत्वपूर्ण)
  • अब राशन कार्ड में सभी सदस्यों का नाम भरें। यहाँ ध्यान दें कि किसी भी सदस्य का नाम छूटें नहीं। क्योंकि परिवार में जितने भी सदस्य होंगे उसके अनुसार ही आपको राशन मिलेगा। (महत्वपूर्ण)
  • इसके अलावा राशन कार्ड से अन्य छोटी – छोटी जानकारियों को भी भरना है।
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद जितने जगह आवेदक का हस्ताक्षर के लिए बोला गया है उन सभी जगह अपना हस्ताक्षर या अँगूठे का निशान लगाएं। (महत्वपूर्ण)
  • राशन कार्ड फॉर्म भरने के बाद आवश्यक सभी दस्तावेज की कॉपी लगा दें। दस्तावेज से सम्बंधित जानकारी के लिए इसे पढ़ें – राशन कार्ड बनाने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए
  • राशन कार्ड फॉर्म पूरी तरह तैयार होने के बाद इस फॉर्म को खाद्य विभाग के कार्यालय या खाद्य विभाग द्वारा निर्धारित राशन दुकान में जमा कर दें।
  • अगर आप ऑनलाइन राशन कार्ड फॉर्म भरना चाहते है तब तैयार किये गए फॉर्म को ग्राहक सेवा केंद्र (CSC) में जमा करें। इसके लिए आपको थोड़ी फीस भी चुकानी होगी।
  • आपके आवेदन की जाँच उपरांत खाद्य विभाग द्वारा निर्धारित समय में राशन कार्ड जारी हो जायेगा।

इस तरह हम बहुत आसानी से राशन कार्ड फॉर्म को भरकर आवेदन कर सकते है। आवेदन जमा करने के बाद इसका स्टेटस भी आप घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते है। इसके लिए इसे पढ़िए – राशन कार्ड बना है या नहीं कैसे चेक करें

सारांश –

राशन कार्ड फॉर्म कैसे भरें, इसका सरल तरीका स्टेप by स्टेप यहाँ बताया गया है। अब कोई भी पात्र व्यक्ति ऑनलाइन या ऑफलाइन राशन कार्ड फॉर्म भर पायेगा। अगर फॉर्म भरने में आपको कोई परेशानी आये या राशन कार्ड से सम्बंधित आपके मन में कोई अन्य सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

राशन कार्ड फॉर्म से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

राशन कार्ड का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें ?

राशन कार्ड का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले अपने राज्य की खाद्य विभाग की वेबसाइट में जाइये। इसके बाद राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन विकल्प को चुनें। फिर फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को भरें और डाक्यूमेंट्स अपलोड कर दें। इस तरह राशन कार्ड का फॉर्म ऑनलाइन भर सकते है।

राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड कैसे करें ?

राशन कार्ड फॉर्म आपको खाद्य विभाग के कार्यालय के साथ – साथ ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट पर भी मिल जायेगा। इसके लिए अपने राज्य की खाद्य विभाग की वेबसाइट में जाइये और डाउनलोड सेक्शन में जाकर मनचाहा राशन कार्ड का फॉर्म डाउनलोड कर सकते है।

राशन कार्ड बनाने से क्या होता है ?

राशन कार्ड बनाने से आपको बहुत कम कीमत में सरकारी राशन दुकान से राशन मिलता है। इसके साथ ही योजना के तहत फ्री राशन कार्ड भी प्रदान किया जाता है। राशन कार्ड बनाने से बहुत सी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल जाती है।

राशन कार्ड नाम लिस्ट 2023 यहाँ देखें

राशन कार्ड चालू है या बंद कैसे पता करें

खाद्य रसद विभाग राशन कार्ड सूची

बीपीएल राशन कार्ड में नाम कैसे चेक करें

Ration card form kaise bhare, इसकी जानकारी उन सभी लोगों के लिए उपयोगी है जो राशन कार्ड बनवाना चाहते है। इसलिए अगर इस जानकारी को आप व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक में शेयर करेंगे तो काफी लोगों को मदद मिल पायेगी। इस वेबसाइट पर हम राशन कार्ड से सम्बंधित नई – नई जानकारी प्रदान करते है। अगर आप लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले पाना चाहते है तब गूगल सर्च बॉक्स में myrationcard.in सर्च करके भी इस वेबसाइट पर आ सकते है। धन्यवाद !

हमारे ऑफिसियल व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें 👉🏿 Follow Now
My Ration Card

हेलो दोस्तों, इस साइट पर आपको राशन कार्ड लिस्ट, ऑनलाइन अप्लाई, एप्लीकेशन फॉर्म, राशन कार्ड का स्टेटस, ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी के साथ-साथ राशन कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया जाता है।

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें