बीपीएल कार्ड कैसे बनवाएं ऑनलाइन 2024

बीपीएल राशन कार्ड (bpl ration card) बनवाने के लिए सबसे पहले खाद्य विभाग से या ऑनलाइन nfsa.gov.in की वेबसाइट से आवेदन फॉर्म प्राप्त करें। इसके बाद फॉर्म को भरें और पात्रता सम्बंधित सभी डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी अटैच कीजिये। अब तैयार किये गए आवेदन फॉर्म को खाद्य विभाग में सम्बंधित अधिकारी / कर्मचारी के पास जमा कर दें। आपके आवेदन की जाँच उपरांत आपका बीपीएल राशन कार्ड बन जायेगा।

पात्रता के अनुसार हितग्राहियों को अलग-अलग प्रकार के राशन कार्ड जारी किये जाते है। इनमें से एक है – बीपीएल राशन कार्ड। जिन हितग्राहियों को ये राशन कार्ड मिला होता है उन्हें दूसरे कार्ड की तुलना में अधिक लाभ मिलता है। लेकिन ये कार्ड सिर्फ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को ही दिया जाता है। अगर आप भी ऐसे परिवार के अंतर्गत आते है तो आपको भी बीपीएल राशन कार्ड बन सकता है। तो चलिए आपको यहाँ बताते है कि BPL राशन कार्ड कैसे बनवाएं ?

खाद्य विभाग ने पात्रता के अनुसार राशन कार्ड जारी करती है। अगर आपका बीपीएल सूची में नाम है तब आपको बीपीएल राशन कार्ड मिलेगा। अगर आपका नाम उस लिस्ट में नहीं है तब आपको एपीएल राशन कार्ड मिलेगा। लेकिन अधिकांश लोगों को इसके बारे में नहीं मालूम होता, जिसके कारण वे गलत राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर देते है। चलिए यहाँ हम आपको बीपीएल राशन कार्ड कैसे बनाये इसके बारे में विस्तार से बताते है।

bpl-ration-card-kaise-banaye

बीपीएल कार्ड क्या होता है ?

BPL का फुल फॉर्म होता है – Below Poverty Line जिसे हिंदी में गरीबी रेखा से नीचे कहा जाता है। ऐसे परिवार जो सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते है, उन्हें BPL राशन कार्ड जारी किया जाता है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत हितग्राहियों को बीपीएल कार्ड जारी किये है। इस कार्ड के तहत दूसरे कार्ड की अपेक्षा बहुत कम दाम में राशन प्रदान किया जाता है। इस कार्ड के तहत मिलने वाले राशन एवं उसकी कीमत का निर्धारण राज्य सरकारें करती है। इसलिए अलग-अलग राज्य में ये भिन्न हो सकता है।

बीपीएल राशन कार्ड ऐसे बनवाएं

  • बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले राशन कार्ड फॉर्म प्राप्त करना होगा। आप यहाँ क्लिक करके अपने अपने राज्य का राशन कार्ड फॉर्म पीडीऍफ़ में डाउनलोड कर सकते है। या आप किसी ग्राहक सेवा केंद्र से भी ये फॉर्म ले सकते है।
  • अब इस आवेदन फॉर्म को बिना गलती किये साफ-साफ भरना है। इसमें आवेदक का ना, पिता/पति का नाम, पता एवं परिवार के सभी सदस्यों का नाम भरें।
  • आवेदन फॉर्म में पूछे गए अन्य सभी सामान्य जानकारी को भरकर घोषणा पत्र भरें।
  • फॉर्म को पूरा भरने के उपरांत निर्धारित सभी स्थान पर आवेदक का हस्ताक्षर या अँगूठे का निशान लगाएं।
  • इसके बाद निर्धारित सभी दस्तावेज की फोटोकॉपी आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करें।
  • अब अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो ग्राम पंचायत एवं अगर आप शहरी क्षेत्र से है, तब नगर पंचायत का अनुमोदन करवा लें।
  • बीपीएल राशन कार्ड हेतु आवेदन फॉर्म तैयार हो जाने के बाद इसे खाद्य विभाग के कार्यालय या जहाँ राशन कार्ड फॉर्म जमा किया जाता है, वहां जमा कर दें।
  • अगर आपके स्टेट में ग्राहक सेवा केंद्र से ऑनलाइन राशन कार्ड आवेदन स्वीकार किये जाते है, तब तैयार किये गए फॉर्म को CSC सेंटर या ई-मित्र के पास जमा करके भी ऑनलाइन बीपीएल कार्ड बनवा सकते है।

बीपीएल कार्ड की पात्रता क्या है ?

सार्वजनिक वितरण प्रणाली केवल उन्ही लोगों को बीपीएल राशन कार्ड जारी करती है जो इनके लिए पात्र है। इसलिए आप आवेदन करने से पहले इसकी पात्रता क्या है इसके बारे में जरूर जानें –

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए।
  • बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए बीपीएल सूची में नाम होना चाहिए।
  • आवेदक का नाम पहले से ही किसी अन्य राज्य के राशन कार्ड में नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक के पास बीपीएल कार्ड के लिए निर्धारित सभी दस्तावेज मौजूद होने चाहिए।

बीपीएल कार्ड के क्या क्या फायदे हैं ?

बीपीएल राशन कार्ड पर अन्य की तुलना में ज्यादा फायदें मिलते है। जैसे – राशन सब्सिडी रेट पर दिया जाता है। यानि दूसरे कार्ड की अपेक्षा इस कार्ड पर बहुत कीमत में अनाज एवं अन्य सामान मिलेंगे। बीपीएल कार्ड केवल उन परिवारों को दिया जाता है जो आर्थिक रूप से कमजोर है एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे है। इसलिए खाद्य विभाग की सभी लाभकारी योजना सबसे पहले बीपीएल कार्ड वालों को ही मिलता है। इसके अलावा बीपीएल कार्ड धारकों को अन्य सरकारी योजनाओं जैसे – आवास योजना, छात्रवृत्ति आदि का लाभ प्रदान करने में प्राथमिकता मिलती है।

बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए क्या क्या दस्तावेज लगेंगे ?

BPL कार्ड के लिए आवेदन करने से पहले इसके लिए जरुरी दस्तावेज के बारे में भी आपको जरूर जानना चाहिए। क्योंकि अगर आपने सभी जरुरी दस्तावेज जमा नहीं किये तब अधूरे आवेदन होने के कारण आपका आवेदन निरस्त हो सकता है –

  • आवेदक का तीन पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ।
  • मुखिया एवं परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड।
  • बैंक पासबुक की फोटोकॉपी।
  • बीपीएल सर्वे क्रमांक।
  • पता प्रमाण के लिए पानी या बिजली बिल मान्य है।
  • जॉब कार्ड या श्रमिक कार्ड भी मान्य किये जाते है।
  • ग्रामीण के लिए ग्राम पंचायत एवं शहरी के लिए नगर पंचायत का अनुमोदन।

बीपीएल सूची में नाम कैसे देखें

बंद राशन कार्ड को चालू कैसे करवाएं

राशन कार्ड में नया यूनिट कैसे जोड़े

राशन कार्ड बना है या नहीं कैसे चेक करें

राशन कार्ड बनाने के पात्रता नियम

बीपीएल कार्ड से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

बीपीएल राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

बीपीएल राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पात्रता सम्बंधित सभी डॉक्यूमेंट लेकर नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र में जाइये। फिर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कहें। ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मचारी आपकी डिटेल्स को ऑनलाइन भरेगा और सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करेगा। फिर जानकारी को चेक करके ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर देगा।

बीपीएल कार्ड किसका बन सकता है ?

जिनका नाम आर्थिक जनगणना के अनुसार बीपीएल लिस्ट में है, उनका बीपीएल कार्ड बन सकता है। बीपीएल कार्ड गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों का बनाया जाता है। अगर आपकी आर्थिक स्थिति ठीक है तो आपका बीपीएल राशन कार्ड नहीं बन सकता है।

बीपीएल कार्ड बनाने के लिए क्या करना चाहिए ?

बीपीएल कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले अपनी पात्रता पता करना चाहिए, कि आपका नाम बीपीएल लिस्ट में है या नहीं। अगर आपका नाम है तो खाद्य विभाग से आवेदन फॉर्म प्राप्त कीजिये। अब पात्रता सम्बन्धी सभी डॉक्यूमेंट अटैच करके जमा कर दें। आपके आवेदन की जाँच उपरांत बीपीएल कार्ड बन जायेगा।

बीपीएल कार्ड कैसे बनवाएं ऑनलाइन, इसकी जानकारी स्टेप by स्टेप आसान भाषा में यहाँ बताया गया है। अब कोई भी पात्र हितग्राही बहुत आसानी से बीपीएल राशन कार्ड बनवा पायेगा। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या राशन कार्ड आवेदन से सम्बंधित कोई समस्या हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

बीपीएल राशन कार्ड कैसे बनाये, इसकी जानकारी सभी बीपीएल परिवारों को लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए इस जानकारी को व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें, जिससे पात्र सभी परिवार अपना बीपीएल कार्ड बनवा सकें। ये वेबसाइट सिर्फ राशन कार्ड धारकों को नई – नई जानकारी प्रदान करने के लिए बनाई गई है। अगर आप राशन कार्ड से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है तब गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myrationcard.in धन्यवाद !

My Ration Card

हेलो दोस्तों, इस साइट पर आपको राशन कार्ड लिस्ट, ऑनलाइन अप्लाई, एप्लीकेशन फॉर्म, राशन कार्ड का स्टेटस, ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी के साथ-साथ राशन कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया जाता है।

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें