CG Ration Card Online Apply 2024: छत्तीसगढ़ राशन कार्ड कैसे बनाएं

CG Ration Card Online Apply 2024: छत्तीसगढ़ राशन कार्ड कैसे बनाएं : अगर आप एपीएल, बीपीएल कैटेगरी में आते हैं तो आपको छत्तीसगढ़ का राशन कार्ड अवश्य ही बनवा लेना चाहिए। इसके अलावा अगर आप छत्तीसगढ़ राज्य में रहते हैं और अत्यंत ही गरीब है तो भी आपको अंत्योदय राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहिए।

 क्योंकि सरकार द्वारा गरीबों की सुध लेते हुए काफी लंबे समय से राशन की योजना को चलाया जा रहा है जिसका फायदा लेने के लिए व्यक्ति के पास उस राज्य का राशन कार्ड होना चाहिए, जिस राज्य में व्यक्ति रहता है। छत्तीसगढ़ निवासी व्यक्ति राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं और ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको “छत्तीसगढ़ राशन कार्ड कैसे बनाएं” की जानकारी दे रहे हैं।

cg-ration-card-apply

Apply Ration Card Online CG 2024

आर्टिकल का नामछत्तीसगढ़ राशन कार्ड कैसे बनाएं
विभाग खाद्य विभाग
वर्ष 2022
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन और ऑफलाइन
लाभार्थीपात्र व्यक्ति
ऑफिसियल वेबसाइट khadya.cg.nic.in

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड बनवाने के बाद व्यक्ति को हर महीने सरकारी गल्ले की दुकान से सस्ती कीमत पर राशन मिलता है। छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड बनवाने के लिए व्यक्ति के पास आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो,फोन नंबर, निवास प्रमाण पत्र, पत्र व्यवहार का पता, और शपथ पत्र जैसे दस्तावेज मौजूद होने चाहिए।

छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा कुल तीन प्रकार के राशन कार्ड को जारी किया जाता है। एपीएल, बीपीएल और अंत्योदय राशन कार्ड। गरीबी रेखा से नीचे जिंदगी व्यतीत करने वाले लोगों को बीपीएल, गरीबी रेखा से ऊपर जिंदगी व्यतीत करने वाले लोगों को एपीएल और अत्यंत गरीब लोगों को अंत्योदय राशन कार्ड दिया जाता है।

राशन कार्ड बन जाने के बाद आपको यूनिट के हिसाब से राशन मिलता है अर्थात अगर किसी राशन कार्ड में 5 मेंबर है तो 5 यूनिट राशन मिलेगा। एक यूनिट के पीछे आपको 5 किलो राशन मिलता है। इस प्रकार जितने यूनिट होंगे उस हर यूनिट के पीछे 5 किलो राशन मिलेगा अर्थात अगर 5 यूनिट है तो 25 किलो राशन मिलेगा।

छत्तीसगढ़ के निवासी छत्तीसगढ़ के राशन कार्ड को ऑनलाइन बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाते हैं, की जानकारी नीचे प्रस्तुत की गई है।

Apply Ration Card Online CG, छत्तीसगढ़ राशन कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन ?

  • आपको कंप्यूटर में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना है। उसके पश्चात छत्तीसगढ़ खाद एवं रसद डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है। नीचे आधिकारिक वेबसाइट का लिंक प्रस्तुत किया गया है।
  • विजिट वेबसाइट – : khadya.cg.nic.in
  • ऊपर दिए हुए लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आप खाद एवं रसद डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचेंगे, वहां पर आपको जनभागीदारी वाला ऑप्शन ढूंढना है और प्राप्त हो जाने पर उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा। ओपन हुए नए पेज में आपको अधिसूचना और शासनादेश के सेक्शन के अंतर्गत नवीन राशन कार्ड बनाने हेतु फॉर्म का ऑप्शन प्राप्त होगा। आपको इसी फार्म पर क्लिक कर देना है। ऐसा करने पर एक नया पेज आपकी स्क्रीन पर आएगा।
  • ओपन हुए नए पेज में छत्तीसगढ़ राशन कार्ड फॉर्म पीडीएफ फॉर्मेट में ओपन होगा। आपको उस फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है और प्रिंट आउट निकाल लेना है।
  • प्रिंट आउट निकालने के बाद आपको जो भी जानकारी एप्लीकेशन फॉर्म में भरने के लिए कहां जा रहा है, उन सभी जानकारियों को उनकी निश्चित जगह में दर्ज करना है।
  • सभी जानकारियों को भरने के बाद एक बार सभी जानकारियों को चेक कर ले कि वह सही है अथवा नहीं। अगर सब कुछ सही है तो आपको साथ में आवश्यक दस्तावेज की फोटोकॉपी को भी अटैच कर देना है।
  • अब आपको अटैच किए गए एप्लीकेशन फॉर्म को लेकर के अपने घर के पास में मौजूद खाद विभाग के ऑफिस में जाना है और वहां पर बैठे हुए कर्मचारी को एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर देना है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के पश्चात खाद डिपार्टमेंट के कर्मचारी आपके वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को प्रारंभ करेंगे और वेरिफिकेशन पूर्ण होने के बाद छत्तीसगढ़ राशन कार्ड की लिस्ट में आपका नाम शामिल किया जाएगा
  • अब आपके नाम पर छत्तीसगढ़ राशन कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड बनाने की ऑफलाइन प्रक्रिया

आप छत्तीसगढ़ राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन तो कर ही सकते हैं। इसके अलावा आप अपने गांव के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक में जाकर के भी राशन कार्ड को बनवा सकते हैं। इसकी प्रक्रिया नीचे दर्शाई गई है।

  • ऑफलाइन प्रक्रिया के द्वारा राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको अपने आवश्यक दस्तावेज को लेकर के अपने गांव के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक में चले जाना है।
  • ब्लॉक में जाने के बाद आपको एक सादा पेपर हासिल करना है और उस पर राशन कार्ड के लिए आवेदन लिखना है, साथ ही आपको दस्तावेज को भी अटैच कर देना है।
  • अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म और अटैच किए गए दस्तावेज को ब्लॉक में बैठे हुए संबंधित अधिकारी के पास जमा कर देना है।
  • अब संबंधित अधिकारी आपके दस्तावेजों की जांच करेगा।
  • दस्तावेज की जांच होने के बाद अधिकारी के द्वारा ब्लॉक में मौजूद कंप्यूटर पर आपके राशन कार्ड की जानकारियों को दर्ज किया जाएगा और आपका राशन कार्ड बना दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड बनाने हेतु पात्रता

सरकार के द्वारा राशन कार्ड बनवाने के लिए कुछ पात्रता को तय किया गया है, जो निम्नानुसार है।

  • छत्तीसगढ़ राशन कार्ड प्राप्त करने की इच्छा रखने वाला व्यक्ति छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए।
  • जो अत्यंत ही गरीब लोग हैं उन्हें राशन कार्ड के लिए प्राथमिकता दी जाएगी।
  • आवेदक व्यक्ति की सालाना इनकम सरकार के द्वारा तय की गई लिमिट के हिसाब से ही होनी चाहिए।

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड बनाने हेतु दस्तावेज

नीचे उन दस्तावेज की सूची दी गई है, जो राशन कार्ड बनवाने के लिए आपके पास उपलब्ध होने चाहिए।

  • आधार कार्ड।
  • पासपोर्ट साइज़ की फोटो।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • पत्र व्यवहार का पता।
  • शपथ पत्र।
  • फोन नंबर।
  • ईमेल आईडी।

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड के फायदे

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड के फायदे निम्नानुसार हैं।

  • अगर आपके पास राशन कार्ड है तो आप सरकारी राशन की दुकान से बहुत ही कम कीमत पर राशन की प्राप्ति हर महीने कर सकते है।
  • राशन कार्ड को बनवाने के लिए अलग-अलग प्रकार के दस्तावेज जैसे कि ड्राइविंग लाइसेंस आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड पासपोर्ट इत्यादि की आवश्यकता पड़ती है
  • छत्तीसगढ़ के लोगों को पहले राशन कार्ड बनवाने के लिए गवर्नमेंट ऑफिस के चक्कर काटने पड़ते थे परंतु अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के वह राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • जो लोग छत्तीसगढ़ के निवासी हैं और जिनके पास बीपीएल राशन कार्ड है उन्हें सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाओं का फायदा स्पेशल तौर पर दिया जाता है।
  • राशन कार्ड का इस्तेमाल आप अपनी पहचान साबित करने के लिए भी कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर

हमने इस आर्टिकल में आपको इस बात की जानकारी दी कि कैसे आप छत्तीसगढ़ राज्य में राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं अथवा कैसे आप छत्तीसगढ़ का राशन कार्ड बनवा सकते हैं। अगर आपको राशन कार्ड के बारे में और अधिक जानकारी हासिल करनी है, तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं अथवा ईमेल आईडी पर मेल भी कर सकते हैं।

पता खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता, संरक्षण विभाग, ब्लॉक 2, तृतीय तल, इंद्रावती भवन, अटल नगर (छ.ग.)
हेल्पलाइन नंबर फ़ोन : 0771-2511974 फैक्स : 0711-2510820
ईमेल आईडीdirfood.cg@gov.in

राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े

राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे जोड़े

नया राशन कार्ड कैसे बनेगा 2024 (2 तरीका)

राशन कार्ड में किसका किसका नाम है कैसे देखें

नया राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें

सामान्य प्रश्न (FAQ)

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड बनवाने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड बनवाने की आधिकारिक वेबसाइट है – khadya.cg.nic.in

छत्तीसगढ़ राज्य में कितने प्रकार के राशन कार्ड मिलते हैं?

छत्तीसगढ़ राज्य में एपीएल राशन कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड और अंत्योदय राशन कार्ड मिलते है।

सीजी राशन कार्ड बनाने के लिए क्या क्या दस्तावेज लगेंगे ?

सीजी राशन कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो,फोन नंबर, निवास प्रमाण पत्र, पत्र व्यवहार का पता, और शपथ पत्र जैसे दस्तावेज मौजूद होने चाहिए।

My Ration Card

हेलो दोस्तों, इस साइट पर आपको राशन कार्ड लिस्ट, ऑनलाइन अप्लाई, एप्लीकेशन फॉर्म, राशन कार्ड का स्टेटस, ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी के साथ-साथ राशन कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया जाता है।

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें