उचित मूल्य की दुकान के लिए आवेदन uchit mulya ki dukan ke liye avedan : राशन कार्ड से राशन हमें उचित मूल्य की दुकान से मिलता है। खाद्य विभाग राशन वितरण की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए सभी ग्राम पंचायत में उचित मूल्य की दुकान संचालित किये जाते है। अगर आप भी उचित मूल्य की दुकान का लाइसेंस लेना चाहते है तो इसके लिए आवेदन कर सकते है।
ऐसे ग्राम पंचायत जहाँ संख्या ज्यादा है और नए उचित मूल्य दुकान संचालित करने की आवश्यकता है वहां आवेदन आमंत्रित किये जाते है। लेकिन अधिकांश लोगों नहीं पता कि इसके लिए आवेदन कैसे करते है, क्या क्या दस्तावेज लगते है और पात्रता क्या है। इसलिए यहाँ हम उचित मूल्य की दुकान के लिए आवेदन कैसे करें, इसकी सम्पूर्ण जानकारी बता रहे है। आप इसे ध्यान से पढ़िए।
Uchit Mulya Ki Dukan Ke Liye Aavedan
जानकारी | उचित मूल्य दुकान हेतु आवेदन (uchit mulya dukan apply) |
माध्यम | ऑनलाइन (online) |
राज्य | सभी राज्य (all india) |
विभाग | खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग |
लाभ | उचित मूल्य की दुकान हेतु आवेदन करना |
आधिकारिक वेबसाइट | nfsa.gov.in |
उचित मूल्य की दुकान के लिए आवेदन कैसे करें ?
- उचित मूल्य की दुकान के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले हमें आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा। आवेदन फॉर्म आपको खाद्य विभाग से मिलेगा।
- आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते है। यहाँ दिए गए लिंक के द्वारा आप पीडीएफ में फॉर्म का नमुना प्राप्त कर सकते है – लिंक
- आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद सबसे पहले उचित मूल्य की दुकान हेतु आवेदक का का नाम, पिता/पति का नाम एवं पता साफ अक्षरों में भरें।
- फॉर्म में आवेदक की जन्म तिथि एवं शैक्षणिक योग्यता एवं सहायता समूह का विवरण अनिवार्य रूप से ध्यान से भरें।
- किस उचित मूल्य की दुकान के लिए आवेदन करना चाहते है, उसका नाम स्पष्ट उल्लेख कीजिये।
- व्यक्तिगत जानकारी के साथ आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को ध्यान से भरें। अधूरे आवेदन जमा करने से आपका आवेदन अस्वीकार हो सकता है।
- आवेदन फॉर्म के साथ आवश्यक सभी दस्तावेज लगाना अनिवार्य है। उचित मूल्य की दुकान लेने हेतु आवश्यक डाक्यूमेंट्स की पूरी लिस्ट हमने नीचे दे दिया है।
- आवेदन फॉर्म पूर्ण रूप से तैयार करने के बाद आवेदन फॉर्म को अनुमंडल पदाधिकारी/खंड विकास अधिकारी के पास जमा करें।
- उचित मूल्य की दुकान के लिए प्राप्त सभी आवेदनों की जाँच जिलास्तरीय चयन समिति द्वारा किया जायेगा।
- चयन समिति द्वारा जाँच में पात्र पाए जाने वाले आवेदकों को उचित मूल्य की दुकान चलाने का लाइसेंस मिल जायेगा।
उचित मूल्य की दुकान लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
उचित मूल्य की दुकान चलाने का लाइसेंस प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए जरुरी सभी दस्तावेज आपके पास होना आवश्यक है। दस्तावेज की लिस्ट हमने नीचे दे दिया है –
- आवेदक का आधार कार्ड।
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र।
- आरक्षण वर्ग का प्रमाण पत्र।
- शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धी प्रमाण पत्र।
- आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष हो, इस आशय का प्रमाण पत्र।
- आवेदक के परिवार का किसी भी सदस्य के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 में अभियोग पंजीकृत ना होने सम्बंधित शपथ पत्र।
- आवेदक के परिवार में किसी अन्य सदस्य के नाम कोई राशन दुकान आबंटित न हो, इस आशय का प्रमाण पत्र।
- आवेदक के ग्राम प्रधान का पारिवारिक सदस्य न होने सम्बंधित शपथ पत्र।
- आवेदक के बैंक खाते में न्यूनतम 40 हजार रूपये होने सम्बंधित शपथ पत्र।
- पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण पत्र।
- जिला अधिकारी द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण पत्र।
उचित मूल्य की दुकान लेने के लिए पात्रता क्या है ?
उचित मूल्य की दुकान का लाइसेंस लेने के लिए आवेदक का निर्धारित पात्रता को पूरा करना अनिवार्य है। इसके लिए क्या पात्रता होनी चाहिए उसे आप नीचे चेक कर सकते है –
- आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष हो (ये अलग-अलग राज्य में अलग हो सकता है)
- आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास हो (ये अलग-अलग राज्य में अलग हो सकता है)
- कंप्यूटर ज्ञान रखने वाले आवेदकों को चयन में लाभ मिलेगा।
- आवेदनकर्ता के विरुद्ध न्यायालय में कोई अपराध पंजीकृत ना हो।
- आवेदक के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा के तहत कोई भी मामला पंजीकृत नहीं होना चाहिए।
- आवेदक ग्राम प्रधान के परिवार का सदस्य नहीं होना चाहिए।
- आवेदक को पहले से ही राशन दुकान आबंटित नहीं होनी चाहिए।
- उचित मूल्य की दुकान लेने हेतु आवेदक के बैंक अकाउंट में न्यूनतम 40 हजार रूपये होना चाहिए।
सारांश –
उचित मूल्य की दुकान के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले खाद्य विभाग के कार्यालय से या ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म प्राप्त करें। इसके बाद फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारियों को ध्यान से भरें। फिर निर्धारित सभी दस्तावेज की कॉपी आवेदन फॉर्म के साथ अटैच कर दें। अब तैयार किये गए आवेदन फॉर्म को अनुमंडल पदाधिकारी/खंड विकास अधिकारी के पास जमा कर दें। उचित मूल्य की दुकान के लिए प्राप्त सभी आवेदन फॉर्म की जाँच उपरांत पात्र आवेदक को लाइसेंस मिल जायेगा।
सामान्य प्रश्न (FAQ)
उचित मूल्य की दुकान कैसे खोलें ?
उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिए सबसे पहले आपको लाइसेंस लेना होगा। इसके लिए खाद्य विभाग में आवेदन मंगाए जाने पर आवेदन कीजिये। फिर आपके आवेदन और डॉक्यूमेंट की जाँच किया जायेगा। फिर चयन की निर्धारित प्रक्रिया के बाद लाइसेंस जारी किया जायेगा। इसके बाद आप उचित मूल्य की दुकान खोल सकते है।
उचित मूल्य दुकान आवंटन कैसे होता है ?
उचित मूल्य दुकान आवंटन का सरकारी नियम के अनुसार किया जाता है। प्राप्त सभी आवेदन की जाँच किया जाता है और डॉक्यूमेंट को वेरीफाई किया है। फिर पात्र सभी आवेदकों का चयन लॉटरी सिस्टम से किया जाता है। कई राज्यों में आबंटन की प्रक्रिया अलग हो सकती है।
उचित मूल्य की दुकान का फॉर्म कैसे मिलेगा ?
उचित मूल्य की दुकान का फॉर्म खाद्य विभाग कार्यालय से या ऑनलाइन मिलेगा। खाद्य विभाग जब आवेदन प्रक्रिया शुरू करती है, तब ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म जारी करती है। इसलिए फॉर्म आप ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा कर सकते है।
उचित मूल्य की दुकान के लिए आवेदन कैसे करे, इसकी जानकारी स्टेप by स्टेप सरल तरीके से यहना बताया गया है। अब कोई भी इच्छुक व्यक्ति बिना किसी परेशानी के उचित मूल्य की दुकान के लिए आवेदन कर पाएंगे। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या राशन कार्ड से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी रिप्लाई करेंगे।
उचित मूल्य की दुकान की लाइसेंस के लिए आवेदन करने की जानकारी सभी लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम राशन कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – myrationcard.in धन्यवाद !
Mujhe uchit mulya ki dukaan mere Ghar per laane ka hai aur licence Lena chahta hun main
Mere chacha ki uchit muly ki dukan dusre gaon me le jane ke liye vidhayak ko patr kaise likhe
सर जी मुझे राशन दुकान खोलने के लिए लिए आवेदन करना है ये कब तक होगा कृपया बताने का कष्ट करे
सर, आपको खाद्य विभाग में इसकी जानकारी मिलेगा।
मैं स्वयं उचित मूल्य की दुकान लेना चाहता हूं मेरे पास कोई समितियां संस्था नहीं है पर मेरे पास खाता है और मैं ₹40000 जमा करने में सक्षम हो कृपया यहां कैसे प्राप्त होती है इसका मार्गदर्शन करें
सर, पात्रता की सभी शर्तों को पूरा करना अनिवार्य है।
सतलाना में उचित मूल्य की दुकान कितनी है मुझे तो पूरे ग्राम पंचायत में एक ही नजर आ रही है
सर आप इसे पढ़ें – राशन की दुकान की लिस्ट कैसे देखें