ई राशन कार्ड वेस्ट बंगाल डाउनलोड कैसे करें 2024

ई राशन कार्ड वेस्ट बंगाल डाउनलोड कैसे करें 2024 e ration card download west bengal : फूड डिपार्टमेंट वेस्ट बंगाल ने राशन कार्ड होल्डर्स को ऑनलाइन ई राशन कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान किया है। आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा E-Card download कर सकते है। लेकिन अधिकांश लोगों को ई कार्ड डाउनलोड करने की सही प्रक्रिया नहीं पता है। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप पूरी जानकारी बता रहे है।

e ration card west bengal download करने के लिए सबसे पहले अपना राशन कार्ड का नंबर अपने पास रख लें। क्योंकि ऑनलाइन ई कार्ड डाउनलोड करने में इसकी जरुरत पड़ेगी। तो चलिए शुरू करते है।

Ration Card Download west bengal Online

जानकारीवेस्ट बंगाल राशन कार्ड डाउनलोड (wb ration card download)
माध्यमऑनलाइन (online)
राज्यपश्चिम बंगाल (west bengal)
विभागखाद्य एवं उपभोक्ता विभाग
लाभई राशन कार्ड डाउनलोड करना
आधिकारिक वेबसाइटwbpds.wb.gov.in

e Ration Card West Bengal Download कैसे करें ऑनलाइन ?

स्टेप-1 wbpds.wb.gov.in को ओपन करें

ई राशन कार्ड वेस्ट बंगाल डाउनलोड करने के लिए food department की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में wbpds.wb.gov.in टाइप करके सर्च करें या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक को चुनें। इस लिंक के द्वारा सीधे आधिकारिक वेबसाइट में जा सकेंगे – WBPDS

स्टेप-2 Download E-Card को चुनें

पश्चिम बंगाल की वेबसाइट खुल जाने के बाद स्क्रीन पर राशन कार्ड से सम्बंधित अलग – अलग सर्विसेज की लिस्ट दिखाई देगा। यहां मेनू में E-CITIZEN को चुनें। इसके बाद Download E-Card विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। जैसे – स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

e-ration-card-download-west-bengal

स्टेप-3 Ration Card Number एंटर करें

अब राशन कार्ड डाउनलोड करने के पेज खुल जायेगा। यहाँ सबसे पहले अपने राशन कार्ड का नंबर भरें। फिर अपने राशन कार्ड का प्रकार सेलेक्ट कीजिये। दोनों डिटेल्स भरने के बाद Download बटन को सेलेक्ट कीजिये।

e-ration-card-download-west-bengal

स्टेप-4 Ration Card West Bengal Download करें

जैसे ही डाउनलोड बटन को सेलेक्ट करेंगे, वेस्ट बंगाल राशन कार्ड पीडीएफ में डाउनलोड हो जायेगा। इसे ओपन करके चेक कर सकते है। ई राशन कार्ड को आप प्रिंट करके रख लें। इसके द्वारा आप सरकारी राशन दुकान से राशन प्राप्त कर सकते है।

e-ration-card-download-west-bengal

सारांश –

e ration card west bengal download करने के लिए सबसे पहले wbpds.wb.gov.in वेबसिएट को ओपन कीजिये। इसके बाद मेनू में Download E-Card विकल्प को चुनें। फिर अपना राशन कार्ड नंबर और राशन कार्ड का प्रकार सेलेक्ट कीजिये। अब डाउनलोड बटन को सेलेक्ट करके ई राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है। फिर इसे प्रिंट करके राशन दुकान से राशन ले सकते है।

बीपीएल सूची में नाम कैसे जोड़े

राशन कार्ड बना है या नहीं कैसे चेक करें

अपने गांव के राशन कार्ड की लिस्ट कैसे देखें

राशन कार्ड किसका किसका आया है देखें

खाद्य सुरक्षा में नाम है या नहीं कैसे देखें घर बैठे

सामान्य प्रश्न (FAQ)

WBPDS E Ration Card Downlaod कैसे करें ?

WBPDS e ration card डाउनलोड करने के लिए wbpds.wb.gov.in वेबसाइट को ओपन कीजिये। इसके बाद ई राशन कार्ड विकल्प को चुनें। फिर अपना राशन नंबर भरकर सबमिट कीजिये। फिर आपका ई राशन कार्ड पीडीएफ डाउनलोड हो जायेगा। इसे ओपन करके चेक कर सकते है।

ई राशन कार्ड वेस्ट बंगाल की वेबसाइट क्या है ?

ई राशन कार्ड वेस्ट बंगाल की वेबसाइट है – wbpds.wb.gov.in अपने मोबाइल या कंप्यूटर से इसे ओपन कीजिये। फिर राशन कार्ड सर्विस को सेलेक्ट करके राशन कार्ड की जानकारी ले सकते है। जैसे – राशन कार्ड लिस्ट चेक करना, ई राशन कार्ड डाउनलोड आदि।

क्या ई राशन कार्ड से राशन प्राप्त कर सकते है ?

हाँ, आप ई राशन कार्ड से राशन प्राप्त कर सकते है। ई राशन कार्ड भी राशन कार्ड की तरह ही होता है। इसमें भी वो सभी डिटेल्स और बार कोड अंकित होता है, जो राशन कार्ड में होना चाहिए।

ई राशन कार्ड वेस्ट बंगाल डाउनलोड कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से यहाँ बताया गया है। अब वेस्ट बंगाल के कोई भी राशन कार्ड धारक ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा डिजिटल राशन कार्ड पीडीएफ में निकाल पायेगा। अगर राशन कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

e Ration Card West Bengal Download करने की जानकारी सभी राशन कार्ड होल्डर्स के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को व्हाट्सएप्प ग्रुप में शेयर जरूर कीजिये। इस वेबसाइट पर हम राशन कार्ड के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप ऐसे ही नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है, तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – myrationcard.in धन्यवाद !

My Ration Card

हेलो दोस्तों, इस साइट पर आपको राशन कार्ड लिस्ट, ऑनलाइन अप्लाई, एप्लीकेशन फॉर्म, राशन कार्ड का स्टेटस, ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी के साथ-साथ राशन कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया जाता है।

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें