राशन कार्ड में पत्नी का नाम कैसे जुड़वाएं : शादी के बाद पत्नी का नाम राशन कार्ड में जुड़वाने में सबसे ज्यादा समस्या आती है। क्योंकि उनका नाम पहले ही उसके पिता के राशन कार्ड में जुड़ा होता है। नियम के अनुसार एक व्यक्ति का एक से अधिक राशन कार्ड में नाम नहीं हो सकता। इसलिए अगर आपके पत्नी का नाम पुराने राशन कार्ड में शामिल है, तब आपको नए राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए कुछ प्रक्रियाओं से गुजरना होगा।
राशन कार्ड में पत्नी का नाम शामिल करवाने के लिए खाद्य विभाग ने आवेदन फॉर्म उपलब्ध कराएं है। साथ ही वो सभी प्रक्रिया भी बताएं है, जिससे आप अपने पत्नी का नाम अपने राशन कार्ड में जुड़वा सकेंगे। लेकिन अधिकांश लोगों को सही प्रक्रिया के बारे में नहीं पता है। इसलिए नाम जुड़वाने के लिए खाद्य विभाग के चक्कर लगाते रहते है। यहाँ बताई गई जानकारी को पढ़ने के बाद आप बिना किसी परेशानी के राशन कार्ड में पत्नी का नाम जोड़ पाएंगे। तो चलिए शुरू करते है।
राशन कार्ड में पत्नी का नाम जुड़वाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- आवेदक मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
- निवास प्रमाण पत्र।
- नवविवाहिता का पुराने राशन कार्ड से नाम हटाने का प्रमाण पत्र।
- विवाह प्रमाण पत्र।
- स्व-प्रमाणित शपथ पत्र।
- आधार कार्ड की फोटोकॉपी।
- वोटर आईडी कार्ड।
राशन कार्ड में पत्नी का नाम कैसे जुड़वाएं ?
- राशन कार्ड में पत्नी का नाम जुड़वाने के लिए सबसे पहले आवेदन करना। आवेदन करने के लिए राशन की दुकान या खाद्य विभाग से आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।
- आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद उसे भरना है। अगर आप पढ़े लिखें नहीं है तब आप किसी और से भी आवेदन फॉर्म भरवा सकते है।
- आवेदन फॉर्म में सबसे पहले मुखिया का नाम और पिता / पति का नाम लिखें।
- फिर पूरा पता जैसे – राज्य का नाम, जिला का नाम, ब्लॉक का नाम, ग्राम पंचायत का नाम और गांव का नाम भरें।
- इसके बाद जिस राशन दुकान से आपको राशन मिलता है, उस राशन दुकान का नाम लिखें।
- अब अपने पत्नी का पूरा नाम लिखें, जिसका नाम राशन कार्ड में जुड़वाना चाहते है।
- इसी तरह आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को भरकर नीचे आवेदक का हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान लगा दें।
- अब हमने जो डॉक्यूमेंट बताया है, उसकी फोटोकॉपी करवाकर आवेदन फॉर्म के साथ अटैच कर दें।
- फिर तैयार किये गए आवेदन फॉर्म को राशन दुकान या खाद्य विभाग के कार्यालय में जमा कर दें।
- आवेदन जमा करने के उपरांत निर्धारित समयावधि तक आपके राशन कार्ड में पत्नी का नाम जुड़ जायेगा।
सारांश :
राशन कार्ड में पत्नी का नाम जोड़ने के लिए सबसे पहले खाद्य विभाग से आवेदन फॉर्म प्राप्त करके आवेदन फॉर्म को भरें। फिर आवेदन फॉर्म के साथ सभी जरुरी डॉक्यूमेंट लगा दें। अब तैयार किये गए फॉर्म को लेकर अपने राशन दुकान या खाद्य विभाग के कार्यालय में सम्बंधित अधिकारी के पास जमा कर दें। आपके आवेदन की जाँच उपरांत राशन कार्ड में पत्नी का नाम शामिल हो जायेगा।
सामान्य प्रश्न (FAQ)
राशन कार्ड में पत्नी का नाम कितने दिनों में जुड़ जायेगा ?
राशन कार्ड में पत्नी का नाम 15 से 30 दिनों के भीतर जुड़ जायेगा। लेकिन इसके लिए आपका आवेदन सही होना चाहिए और सभी जरुरी डॉक्यूमेंट जमा होना चाहिए। अगर आवेदन में कोई त्रुटि या जमा किये गए डॉक्यूमेंट में कोई कमी हो तब नाम शामिल होने में अधिक समय लग सकता है।
राशन कार्ड में पत्नी का नाम जुड़ने के बाद कितने दिनों में राशन मिलने लगेगा ?
राशन कार्ड में पत्नी का नाम जुड़ने के बाद अगले महीने से ही आपको राशन मिलने लगेगा। लेकिन नाम जुड़ने के बाद ऑनलाइन होना आवश्यक है। यानि आधार कार्ड लिंक के साथ – साथ नाम ऑनलाइन सॉफ्टवेयर में दिखाना आवश्यक है।
राशन कार्ड में पत्नी का नाम नहीं जुड़ पा रहा है क्या करें ?
राशन कार्ड में पत्नी का नाम नहीं जुड़ पा रहा है तब सबसे पहले आप ये पता करें क्यों नहीं जुड़ पा रहा है। क्या पुराने राशन कार्ड से आपके पत्नी का नाम हट गया है ? अगर नहीं तब सबसे पहले पुराने राशन कार्ड से नाम हटवाने के लिए आवेदन करें। इसके बाद आपके राशन कार्ड में नाम शामिल हो जायेगा।
राशन कार्ड में पत्नी का नाम कैसे जुड़वाएं, इसकी पूरी जानकारी स्टेप By स्टेप बहुत सरल तरीके से यहाँ बताया गया है। अब कोई भी व्यक्ति शादी के बाद राशन कार्ड में अपनी पत्नी का नाम शामिल करवा पायेगा। दोस्तों राशन कार्ड से सम्बंधित नई – नई एवं महत्वपूर्ण जानकारी सबसे पहले पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – myrationcard.in धन्यवाद !
I Shivkumar Chaudhary. F d Somaru Chaudhary V l Geruaa tolaBhediyai Post Dewgana. P,us,t Metal. Garhwa Jharkhand. Pin code number. 822114
Me bhut pershan ho sir bhut samya se pershan ho hamri khi sounbhi nhi ho rhi hai meri patni ka ration card me name badena hai me bjp me Kam kerta ho ek garib baykti ho meri khoi sounbhi nhi ho rhi sir meri madad kero aapka aapna bjp sadsya aapki kirpa hamri madad hogi aapka aapna akash kashyap
क्यों नहीं जुड़ रहा सर ? क्या कारण बताते है ऑफिस में ?