MP Ration Card Apply Online 2024: राशन कार्ड कैसे बनवाएं एमपी में : मध्य प्रदेश गवर्नमेंट के द्वारा राशन कार्ड बनवाने के लिए राज्य के नागरिकों के लिए एक आधिकारिक वेबसाइट की शुरुआत की गई है जिसका नाम समग्र पोर्टल रखा गया है। इस प्रकार से मध्यप्रदेश के ऐसे लोग जिनके पास अपना राशन कार्ड नहीं है और वह राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं या फिर अपने पुराने राशन कार्ड का नवीनीकरण करवाना चाहते हैं।
तो वह मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल को विजिट कर सकते हैं और आर्टिकल में दी हुई प्रक्रिया का पालन करते हुए ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको “एमपी राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें” अथवा “मध्य प्रदेश में राशन कार्ड कैसे बनवाएं” की जानकारी दे रहे हैं।
Apply Ration Card Online MP 2024
आर्टिकल का नाम | राशन कार्ड कैसे बनवाएं एमपी में |
विभाग | खाद्य विभाग |
वर्ष | 2022 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन एवं ऑफलाइन |
लाभार्थी | पात्र व्यक्ति |
ऑफिसियल वेबसाइट | samagra.gov.in |
मध्यप्रदेश में अगर आप निवास करते हैं और आपने अभी तक अपना राशन कार्ड नहीं बनवाया हुआ है तो आप राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन तो आवेदन कर ही सकते हैं और ऐसे लोग जो ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं वह ऑफलाइन प्रक्रिया को अपनाकर के एमपी राशन कार्ड बनवा सकते हैं।
राशन कार्ड बन जाने के पश्चात आपको यूनिट के हिसाब से राशन मिलने लगता है अर्थात अगर आप के राशन कार्ड में 3 मेंबर है तो इसके हिसाब से तीन यूनिट होता है और एक यूनिट का 5 किलो राशन होता है। इस प्रकार आपको 3 यूनिट के पीछे हर महीने 15 किलो का राशन मिलेगा।
मध्य प्रदेश राज्य में रहने वाले जिन लोगों के पास अभी तक एमपी राशन कार्ड मौजूद नहीं है वह लोग ऑनलाइन एमपी राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म को भरने के पश्चात सिर्फ 15 से 20 दिनों के भीतर एमपी राशन कार्ड बनवा सकते हैं। नीचे आपको मध्य प्रदेश राशन कार्ड आवेदन करने की प्रक्रिया दर्शाई गई है।
Apply Ration Card Online MP, ऑनलाइन राशन कार्ड कैसे बनवाएं एमपी में ?
- एमपी राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने कंप्यूटर में इंटरनेट कनेक्शन को ऑन करना है और उसके पश्चात आपको समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है। नीचे समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक दिया गया है।
- विजिट वेबसाइट : http://samagra.gov.in
- समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाने के पश्चात आपको निश्चित प्रक्रिया का पालन करते हुए अपनी समग्र आईडी बना लेनी है। इसके लिए आपको फोन नंबर और ईमेल आईडी की आवश्यकता पड़ेगी।
- समग्र आईडी बना लेने के पश्चात आपको अपने परिवार के मेंबर को शामिल करना होगा और इसके पश्चात आपको नए समग्र बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए बीपीएल परिवार पंजीकरण और प्रबंधन प्रणाली की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना होगा।
- अब आपको “समग्र बीपीएल परिवार हेतु ऑनलाइन आवेदन करें” वाला एक लिंक अपनी स्क्रीन पर दिखाई दे रहा होगा। आपको उसी लिंक पर क्लिक कर देना है।
- लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको सबसे पहले इंटर समग्र आईडी वाले खाली बॉक्स में अपनी समग्र आईडी इंटर करनी है। उसके पश्चात आपको एंटर कैप्चा कोड में स्क्रीन पर दिखाई दे रहे कैप्चा कोड को बिल्कुल सही सही दर्ज करना है।
- समग्र आईडी और कैप्चा कोड को निश्चित जगह में दर्ज करने के बाद आपको नीचे की साइड में जो गो वाली बटन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक कर देना है।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा जिसमें यह लिखा होगा कि क्या आप बीपीएल के लिए आवेदन करना चाहते हैं। इसके पश्चात आपको नीचे जो खाली बॉक्स दिखाई दे रहा है उसे टिक मार्क कर देना है।
- बॉक्स पर टिक मार्क करने के पश्चात आपकी स्क्रीन पर एमपी राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा।
- अब आपको राशन कार्ड के आवेदन हेतु ओपन हुए एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर निश्चित जगह में परिवार के मुखिया का नाम इंटर करना है। उसके पश्चात आपको परिवार के मुखिया की उम्र,उसकी शैक्षिक योग्यता, फोन नंबर जैसी जानकारियों को भी इंटर करना है।
- सभी जानकारियों को भरने के बाद एक बार फिर से सभी जानकारियों को चेक कर ले कि वह सही से भरी गई है अथवा नहीं।
- अगर सभी जानकारियां भरी गई है तो उसके पश्चात आपको नीचे जो अपलोड डॉक्यूमेंट वाली बटन दिखाई दे रही है, उस पर क्लिक करना है।
- अपलोड डॉक्यूमेंट वाली बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपको डिमांड किए जा रहे आवश्यक दस्तावेज को स्कैन करके डिजिटल फॉर्मेट में अपलोड कर देना है।
- अब आपको नीचे की साइड देखना है। वहां पर आपको आवेदन करें अथवा सबमिट वाली बटन दिखाई दे रही होगी, आपको उसी के ऊपर क्लिक कर देना है।
इतनी प्रक्रिया जब आपके द्वारा कंप्लीट कर ली जाएगी तो उसके पश्चात एमपी राशन कार्ड ऑनलाइन एप्लीकेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। और 15 से 20 दिनों के भीतर ही आपके आवेदन के ऊपर कार्यवाही करके आप के नाम पर राशन कार्ड बना दिया जाएगा अथवा जिस व्यक्ति के नाम पर आपने राशन कार्ड अप्लाई किया है उसके नाम पर राशन कार्ड बना दिया जाएगा।
एमपी राशन कार्ड ऑफलाइन अप्लाई करने का तरीका
मध्यप्रदेश में काफी लोग ऐसे हैं जिन्हें इंटरनेट की अच्छी समझ नहीं होती है और इसीलिए एमपी राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका पता होने के बावजूद भी वह ऑनलाइन राशन कार्ड अप्लाई करने में असमर्थ होते हैं।
ऐसे लोग चाहे तो ऑफलाइन राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया नीचे दर्शाई गई है।
- मध्य प्रदेश राशन कार्ड को ऑफलाइन प्रक्रिया के द्वारा बनवाने के लिए आपको राशन कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज की सबसे पहले फोटोकॉपी करवा लेनी है।
- फोटोकॉपी करवाने के बाद आपको सभी दस्तावेज को लेकर के अपने इलाके के अंतर्गत आने वाली तहसील या फिर ब्लॉक में चले जाना है।
- ब्लॉक में पहुंचने के बाद आपको ब्लॉक के कर्मचारी से एमपी राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म हासिल करना है।
- अब आपको एमपी राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर मांगी जा रही सभी जानकारियों को दर्ज करना है।
- अब आप को साथ में आवश्यक दस्तावेज को भी अटैच कर देना है।
- इस प्रकार से तैयार किए गए एप्लीकेशन फॉर्म को आपको ब्लॉक अथवा तहसील में बैठे हुए संबंधित कर्मचारी के पास फीस सहित जमा कर देना है।
- एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने के पश्चात ब्लाक के कर्मचारी के द्वारा आपके दस्तावेज और एप्लीकेशन फॉर्म का वेरिफिकेशन किया जाएगा और उसके पश्चात आप के नाम पर राशन कार्ड बना दिया जाएगा
इसके पश्चात आप 1 से 2 महीने के बाद मध्य प्रदेश में अपने इलाके के अंतर्गत आने वाले कोटेदार की दुकान से राशन ले सकेंगे।
एमपी राशन कार्ड हेतु पात्रता और दस्तावेज
मध्यप्रदेश में हमेशा से रहने वाले व्यक्ति ही एमपी राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा दस्तावेज की सूची नीचे बताए अनुसार है।
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी।
- फोन नंबर।
- ईमेल आईडी।
- समग्र आईडी।
- निवास प्रमाण पत्र।
- परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की फोटो कॉपी।
- पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो।
सामान्य प्रश्न (FAQ)
एमपी राशन कार्ड कौन सी वेबसाइट से बनवा सकते हैं?
एमपी राशन कार्ड समग्र पोर्टल की वेबसाइट से बनवा सकते हैं।
एमपी राशन कार्ड कितने दिनों में बन जाता है?
एमपी राशन कार्ड 15 से 20 दिन में बन जाता है।
एमपी राशन कार्ड संबंधित हेल्पलाइन नंबर क्या है?
एमपी राशन कार्ड संबंधित हेल्पलाइन नंबर है – 0755- 2558391