राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 2023 ration card ke liye online aavedan : आज ऐसे बहुत से परिवार है जिनका अभी तक राशन कार्ड नहीं बना है। जिसके कारण उन्हें राशन दुकान से कम कीमत पर राशन नहीं मिल पा रहा। अगर आपका भी राशन कार्ड अभी तक नहीं बना है तो नए राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते है। इसकी पूरी जानकारी हमने यहाँ बताया है।
अधिकांश लोगों को नए राशन कार्ड बनवाने की जानकारी नहीं होती। जिसके कारण वे इधर – उधर भटकते रहते है। खाद्य विभाग ने नए राशन कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन करने की सुविधा प्रदान किया है। अगर आप ऑनलाइन आवेदन करते है, तो आपको कही जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। यहाँ हम राशन कार्ड का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इसकी पूरी जानकारी प्रदान कर रहे है। तो चलिए शुरू करते है।
राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
- राशन कार्ड का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले हमें अपने राज्य की e district (ई डिस्ट्रिक्ट) की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना है।
- ई – डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट में जाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में e district और अपने राज्य का नाम लिखकर सर्च करें। जैसे – e district cg या e district up
- ई डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट खुल जाने के बाद मेनू विकल्प में डिस्ट्रिक्ट लॉगिन को चुनें। इसके बाद यूजर नेम और पासवर्ड से लॉगिन करें।
- अगर आपने ई डिस्ट्रिक्ट वेब पोर्टल पर रजिस्टर नहीं किया तो सबसे पहले रजिस्टर कर लें। या आप किसी दूसरे व्यक्ति से जो रजिस्ट्रेशन किये है, उसके यूजरनेम एवं पासवर्ड के द्वारा भी पोर्टल में लॉगिन कर सकते है।
- ई डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट पर लॉगिन हो जाने के बाद दिए गए ऑनलाइन सर्विस लिस्ट में से Food And Civil Supplies (Ration Card) को सेलेक्ट कीजिये।
- फिर अगले स्टेप में NFSA के तहत नयी प्रविष्टि या नया आवेदन विकल्प को सेलेक्ट करना है।
- नए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवदेन फॉर्म खुल जाने के बाद सबसे पहले अपना आय प्रमाण पत्र का एप्लीकेशन नंबर एवं सर्टिफिकेट आईडी भरना है। ये दोनों आपके आय प्रमाण पत्र में मिलेगा।
- अगले स्टेप में अपने क्षेत्र यानि एरिया का पूरा विवरण भरना है। फिर परिवार के मुखिया का पूरा विवरण भरें।
- इसके बाद मुखिया जिसके नाम से नए राशन कार्ड हेतु आवेदन कर रहे है, उनका पूरा एड्रेस विवरण भरना है।
- अगले स्टेप में आपके परिवार में जितने भी सदस्य है, उनका नाम, आधार नंबर के साथ बारी – बारी से जोड़ते जाना है।
- अब मुखिया के बैंक खाता का विवरण भरना है। यहाँ खाताधारक का नाम, अकाउंट नंबर एवं आईएफसी कोड ध्यान से भरें।
- अब जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड करना है। जैसे – मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक की कॉपी, आधार कार्ड की कॉपी।
- सभी विवरण भरने के बाद एवं डॉक्यूमेंट अपलोड हो जाने के बाद नीचे सुरक्षित करें बटन को सेलेक्ट करके आवेदन सबमिट कर देना है।
- जैसे ही आपका ऑनलाइन आवेदन सबमिट होगा स्क्रीन पर आपको आवेदन नंबर दिखाई देगा। इसे ध्यान से नोट कर लें।
- अब ई डिस्ट्रिक्ट वेबसाइट की मैंन मेनू में जाये और आवेदन का सम्बंधित अधिकारी को अग्रेषण विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
- फिर पहले जो आवेदन नंबर को आपने नोट करके रखे थे उसे निर्धारित बॉक्स में भरें और अग्रेषित करें के विकल्प को चुनें।
- जैसे ही सम्बंधित खाद्य अधिकारी को आवेदन अग्रेषित होगा, आपका राशन कार्ड का आवेदन जमा हो जायेगा।
- इस तरह नए राशन कार्ड का ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके बाद निर्धारित समय में आपको राशन कार्ड मिल जायेगा।
ध्यान दें कि राशन कार्ड का ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में आपको कोई भी परेशानी आये या आप आवेदन सबमिट नहीं कर पा रहे है तो नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र में जाइये। वहां आवेदक का विवरण और सभी जरुरी दस्तावेज माँगा जायेगा। साथ ही ऑनलाइन आवेदन के लिए आपसे कुछ चार्ज लिए जायेंगे। फिर नए राशन कार्ड हेतु आपका आवेदन ऑनलाइन कर दिया जायेगा।
सारांश –
राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले खाद्य विभाग की वेबसाइट में जाना है। फिर मेनू में राशन कार्ड हेतु आवेदन विकल्प को सेलेक्ट करना है। अब आवेदन फॉर्म को पूरी तरह भरें और सभी जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें। इसके बाद आवेदन को सबमिट कर दें। अगर आपके राज्य के खाद्य पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा नहीं हो तब, आप नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र में जाकर राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
सामान्य प्रश्न (FAQ)
राशन कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करें। आवेदन करने के उपरांत आपके आवेदन की जाँच किया जायेगा। फिर पात्रता के अनुसार आपको राशन कार्ड जारी कर दिया जायेगा।
राशन कार्ड 15 से 30 दिनों के भीतर जारी हो जाता है। लेकिन इसके लिए आवेदन एवं जमा किये गए डॉक्यूमेंट में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। अगर कोई कमी होती है तब राशन कार्ड जारी होने में अधिक समय लग सकता है।
राशन कार्ड बनने के लिए अगले माह से राशन मिलना शुरू हो जाता है। बस शर्त ये है कि आपका राशन कार्ड ऑनलाइन होना चाहिए। क्योंकि बिना ऑनलाइन दिखाई दिए आपको राशन दुकान से राशन मिलने में दिक्कत होगी।
राशन कार्ड का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत आसान तरीके से यहाँ बताया गया है। अब कोई भी व्यक्ति बिना किसी परेशानी के नए राशन कार्ड हेतु आवेदन कर पायेगा। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या राशन कार्ड से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।
नए राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की जानकारी सभी लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम राशन कार्ड के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप ऐसे ही नई नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – myrationcard.in धन्यवाद !
Mera rashan card nhi bana hai Mera rashan card banane
ki krapa kare
Mera rashan card nhi bana hai Mera rashan card banbane ki krapa kare
Ham berojgar Hain
Ham bahut Garib Hain isliye samasya hai hamen aur vah rojgar hai
Bahut ham poor hai
Bahut ham garib hai
Mujhe andar Ek card hona
Aaya Nahin andhode ka Aaya Nahin
Mera mera ration card ban nahin raha hai kya Karen
सर आप पता करें की क्यों नहीं बन रहा है ?
नया राशन कार्ड बनवाना है
Rashn card gum ho gaya
आप इसे पढ़ें – डुप्लीकेट राशन कार्ड कैसे बनाएं
radan card
Kiya Mera rashan kard bana hai
Mera rasan card ney bana h banaana h
Hamara rashan cards nahi bana hai
Ham babut garib hai
Rashan nhi mil Raha he