राशन कार्ड लिस्ट आजमगढ़ 2023 : New Ration Card List Azamgarh : खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश ने आजमगढ़ की नई राशन कार्ड लिस्ट जारी कर दिया है। इस लिस्ट में पात्र नए परिवारों का नाम जोड़ा गया है। लेकिन इसी के साथ कुछ अपात्र राशन कार्ड धारकों का नाम लिस्ट से हटा दिया गया है। आपका नाम आजमगढ़ की नई राशन कार्ड लिस्ट में है या नहीं ये ऑनलाइन चेक कर सकते है।
आजमगढ़ राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध है। आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा राशन कार्ड में अपना नाम देख सकते हो। लेकिन आजमगढ़ के अधिकांश लोगों को राशन कार्ड लिस्ट चेक करने की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में नहीं पता है। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से बता रहे है कि राशन कार्ड लिस्ट आजमगढ़ चेक कैसे करें ऑनलाइन ? तो चलिए शुरू करते है।
राशन कार्ड लिस्ट आजमगढ़ चेक कैसे करें ऑनलाइन ?
स्टेप-1 fcs.up.gov.in को ओपन करें
आजमगढ़ राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट में जाना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में fcs.up.gov.in टाइप करके सर्च करें या यहाँ दिए गए लिंक के चुनें। इस लिंक के द्वारा आप सीधे राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट में जा सकेंगे – उo प्र o खाद्य एवं रसद विभाग
स्टेप-2 राशन कार्ड की पात्रता सूची को चुनें
उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट खुलने के बाद स्क्रीन पर अलग – अलग विकल्प दिखाई देंगे। हमें आजमगढ़ राशन कार्ड लिस्ट चेक करना है, इसलिए यहाँ राशन कार्ड की पात्रता सूची विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
स्टेप-3 जिला आजमगढ़ को सेलेक्ट कीजिये
अब स्क्रीन पर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों का लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। यहाँ आजमगढ़ जिला का नाम खोजना है। जिला का नाम मिल जाने के बाद इसे सेलेक्ट कीजिये। जैसे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।
स्टेप-4 नगरीय या ग्रामीण टाउन सेलेक्ट करें
अब स्क्रीन पर आजमगढ़ जिला के अंतर्गत आने वाले सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र का टाउन की लिस्ट दिखाई देगा। अगर आप नगरीय क्षेत्र से है, तो यहाँ नगरीय क्षेत्र का टाउन चुनें। अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है, तो यहाँ ग्रामीण क्षेत्र का टाउन को सेलेक्ट कीजिये।
स्टेप-5 ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करें
अगले स्टेप में स्क्रीन पर सभी ग्राम पंचायतों की लिस्ट दिखाई देगा। यहाँ अपने ग्राम पंचायत का नाम खोजना है और सेलेक्ट करना है। जैसे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।
स्टेप-6 राशन कार्ड को सेलेक्ट कीजिये
अब स्क्रीन पर राशन दुकानदार का नाम और राशन कार्ड का प्रकार दिखाई देगा। यहाँ पात्र गृहस्थी राशन कार्ड और अंत्योदय राशन कार्ड दिखाई देगा। आपको आजमगढ़ की जिस राशन कार्ड में अपना नाम देखना है, उसे सेलेक्ट कीजिये।
स्टेप-7 राशन कार्ड लिस्ट आजमगढ़ चेक करें
जैसे ही राशन कार्ड के प्रकार को सेलेक्ट करेंगे, स्क्रीन पर राशन कार्ड धारकों की पूरी लिस्ट खुल जाएगी। इसमें राशन कार्ड नंबर, धारक का नाम आदि विवरण दिया रहेगा। यहाँ आप नई आजमगढ़ राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हो।
सारांश –
राशन कार्ड लिस्ट आजमगढ़ ऑनलाइन चेक करने के लिए खाद्य विभाग की वेबसाइट fcs.up.gov.in को ओपन कीजिये। इसके बाद राशन कार्ड सूची विकल्प को चुनें। अब जिला की लिस्ट में आजमगढ़ में को सेलेक्ट करें। फिर अपने टाउन का नाम और ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट कीजिये। इसके बाद राशन कार्ड को सेलेक्ट करें। अब राशन कार्ड लिस्ट खुल जायेगा। इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हो।
राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
राशन कार्ड से गेहूं कैसे चालू करें 2023
सामान्य प्रश्न (FAQ)
राशन कार्ड लिस्ट आजमगढ़ में अपना नाम देखने के लिए खाद्य रसद विभाग की वेबसाइट fcs.up.gov.in को ओपन कीजिये। इसके बाद अपने जिला का नाम में आजमगढ़ को सेलेक्ट करें। अब अपने टाउन का नाम चुनें। फिर राशन कार्ड के प्रकार में राशन को सेलेक्ट करें। फिर राशन कार्ड लिस्ट खुल जायेगा। इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हो।
आजमगढ़ नया राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट fcs.up.gov.in में जाना है। इसके बाद जिला में आजमगढ़ को सेलेक्ट कीजिये। फिर अपने टाउन का नाम और राशन कार्ड के प्रकार को चुनें। फिर राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम खोजें और राशन कार्ड नंबर को चुनें। अब प्रिंट बटन को सेलेक्ट करके Azamgarh ration card download कर सकते है।
आजमगढ़ राशन कार्ड अपना नाम जोड़ने के लिए fcs.up.gov.in वेबसाइट को ओपन कीजिये। इसके बाद राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन विकल्प को चुनें। अब निर्धारित प्रक्रिया का पालन करके ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। इसके अलावा नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र में जाकर भी राशन कार्ड हेतु आवेदन जमा कर सकते है। आपके आवेदन की जाँच उपरांत राशन कार्ड में आपका नाम जुड़ जायेगा।
राशन कार्ड लिस्ट आजमगढ़ ऑनलाइन चेक कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप सरल तरीके से यहाँ बताया गया है। अब आजमगढ़ के कोई भी निवासी बिना किसी परेशानी के घर बैठे राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक कर पाएंगे। अगर राशन कार्ड सूची में नाम चेक करने में कोई परेशानी आये या राशन कार्ड से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।
New Ration Card List Azamgarh में नाम चेक करने की जानकारी सभी आजमगढ़ वासियों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हात्सप्प ग्रुप में शेयर जरूर कीजिये। इस वेबसाइट पर उत्तर प्रदेश राशन कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप ऐसे ही नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है, तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myrationcard.in धन्यवाद !