My Ration Card » राशन कार्ड » राशन कार्ड से गेहूं कैसे चालू करें 2023

राशन कार्ड से गेहूं कैसे चालू करें 2023

3.8/5 - (15 votes)

राशन कार्ड से गेहूं कैसे चालू करें ration card se gehu kaise milenge : गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को कम कीमत में अनाज प्रदान करने हेतु राशन कार्ड जारी किया जाता है। इस राशन कार्ड के द्वारा किसी भी राशन दुकान से निर्धारित मात्रा में अनाज प्राप्त कर सकता है। इसमें चांवल एवं गेंहू प्रमुख है। लेकिन कई लोगों को गेहूं नहीं मिल रहा है। ऐसे में अधिकांश लोगों के मन में ये सवाल आता है कि हम भी अपने राशन कार्ड में गेहूं कैसे चालू करें ? यहाँ हम इसी की जानकारी देंगे।

खाद्य विभाग पात्रता के अनुसार राशन कार्ड योजना का लाभ प्रदान करने के लिए अलग-अलग प्रकार के राशन कार्ड जारी करती है। जैसे – गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों को बीपीएल राशन कार्ड। गरीबी रेखा से ऊपर वालों को एपीएल कार्ड। इसी तरह अन्य तरह के राशन कार्ड जो व्यक्ति के पात्रता के अनुसार उन्हें दिया जाता है। अगर आपको राशन में गेंहू भी चालू करवाना है तब आपका नाम NFSA योजना में जुड़ा होना चाहिए।

लेकिन ध्यान दें कि केवल गरीब व श्रमिक वर्ग को ही इसका लाभ मिलता है। अगर आप पात्र है फिर भी आपको राशन कार्ड में गेंहू नहीं मिलता है तब आप आवेदन देकर इसे चालू करवा सकते है। लेकिन अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण परेशान होते रहते है। इसलिए यहाँ हम आसान तरीके से बता रहे है कि राशन कार्ड से गेहूं कैसे चालू करें ?

ration-card-se-gehu-kaise-milenge

राशन कार्ड में गेहूं कैसे चालू करवाएं ?

  • सबसे पहले गेंहू चालू करने का फॉर्म यानि खाद्य सुरक्षा फॉर्म प्राप्त करें। आप यहाँ क्लिक करके ये फॉर्म पीडीऍफ़ में डाउनलोड कर सकते है।
  • अब फॉर्म को प्रिंट कर लें। इसके बाद अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है तब ग्रामीण फॉर्म भरें। अगर आप शहरी क्षेत्र में निवास करते है तब शहरी फॉर्म को भरें। हमने दोनों क्षेत्रों का फॉर्म उसमें दिया है।
  • आवेदन फॉर्म में आवेदक का नाम, मुखिया के परिवार का पूरा विवरण साफ साफ शब्दों में भरें।
  • फॉर्म को पूरी तरह भरने के उपरांत आवेदक का हस्ताक्षर या अँगूठे का निशान लगाएं।
  • आवेदन फॉर्म के साथ दस्तावेज जैसे – आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, श्रमिक कार्ड आदि जरुरी दस्तावेज की कॉपी लगाएं।
  • आवेदन फॉर्म में ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान या या नगर पंचायत अध्यक्ष से अनुमोदन हेतु सील एवं हस्ताक्षर जरूर का करवा लें।
  • इस तरह तैयार किये गए आवेदन फॉर्म को सम्बंधित खाद्य विभाग के कार्यालय में सम्बंधित अधिकारी के पास जमा कर दें।
  • आपके आवेदन की जाँच उपरान्त आपका नाम भी खाद्य सुरक्षा में जुड़ जायेगा। इसके बाद आपको भी गेंहू मिलने लगेगा।
  • इसके सम्बन्ध में और अधिक जानकारी के लिए आप खाद्य विभाग कार्यालय में संपर्क करें।

इसे पढ़ें – बंद राशन कार्ड को चालू कैसे करवाएं

गेंहू चालू करवाने हेतु किये गए आवेदन का स्टेटस चेक कैसे करें ?

खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने हेतु आवेदन करने के बाद आप इसका स्टेटस भी ऑनलाइन देख सकते है। आप घर बैठे पता कर सकते है कि आपका नाम खाद्य सुरक्षा में जुड़ गया है या नहीं। इसके लिए नीचे बताये गए प्रक्रिया का पालन करें –

  • सबसे पहले हमने खाद्य सुरक्षा की वेबसाइट में जाना है। इसके लिए यहाँ दिए गए लिंक का उपयोग करें – nfsa.gov.in
  • खाद्य सुरक्षा की वेबसाइट खुल जाने के बाद Ration Cards विकल्प को चुनें। फिर Ration Card Details On State Portals विकल्प में जाना है।
  • अब सभी राज्यों का नाम लिस्ट में दिखाई देगा। आप जिस राज्य से है उसका नाम यहाँ सेलेक्ट करें।
  • राज्य सेलेक्ट करने के बाद स्टेट पोर्टल खुलेगा। इसमें अपने जिला का नाम चुनें।
  • फिर अपने ब्लॉक का नाम, ग्राम पंचायत का नाम या राशन दुकान का नाम चुनें।
  • अब राशन कार्ड लाभार्थी सूची में अपने नाम को खोजें। नाम मिल जाने पर राशन कार्ड क्रमांक को चुनें।
  • इसके बाद आपका राशन कार्ड विवरण खुल जायेगा। सबसे ऊपर खाद्य सुरक्षा का प्रकार लिखा मिलेगा। अगर वहां हाँ है तब आपका नाम जुड़ चुका है। अगर Not Available शो कर रहा है तब आपका नाम खाद्य सुरक्षा योजना में नहीं जुड़ा है।

ध्यान दें कि खाद्य सुरक्षा का लाभ श्रमिक वर्ग एवं कमजोर आय वर्ग के लोगों को दिया जाता है। अगर आप अपात्र होंगे तब आपका नाम नहीं जुड़ेगा। अलग – अलग राज्यों में राशन कार्ड से गेहूं चालू करवाने की प्रक्रिया अलग – अलग हो सकती है। कृपया आप अपने नजदीक के खाद्य कार्यालय में जाकर इसके बारे में पता जरूर करें।

सारांश –

राशन कार्ड में गेहूं चालू करने करने के लिए सबसे पहले राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त कीजिये। ये फॉर्म आपको nfsa.gov.in की वेबसाइट में या खाद्य विभाग में मिलेगा। इसके बाद फॉर्म को भरें और पात्रता सम्बंधित सभी डॉक्यूमेंट आवेदन फॉर्म के साथ अटैच कीजिये। अब तैयार किये गए फॉर्म को खाद्य विभाग में जमा कर दें। आपका नाम खाद्य सुरक्षा लिस्ट में आ जाने के बाद आपको भी राशन में गेंहू मिलने लगेगा।

सामान्य प्रश्न (FAQ)

राशन कार्ड में गेहूं मिलना बंद हो गया है क्या करें ?

राशन कार्ड में गेहूं पाने के लिए आपका नाम खाद्य सुरक्षा की लिस्ट में होना चाहिए। इसके लिए निर्धारित आवेदन फॉर्म भरकर खाद्य विभाग में जमा करें। जैसे ही आपका नाम खाद्य सुरक्षा की लिस्ट में शामिल होगा, आपको भी गेहूं मिलने लगेगा।

राशन कार्ड में गेहूं चालू करवाने का फॉर्म कहाँ मिलेगा ?

राशन कार्ड से गेहूं चालू करवाने का फॉर्म आपको नजदीकी राशन दुकान या खाद्य विभाग के कार्यालय या ग्राहक सेवा केंद्र में मिल जायेगा। आप अपने राज्य के खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट में भी फॉर्म चेक कर सकते है।

राशन कार्ड में गेहूं कितना मिलेगा ?

राशन कार्ड में गेहूं 2 किलो प्रति यूनिट के अनुसार मिलेगा। ये मात्रा अलग – अलग राज्य के अनुसार अलग हो सकता है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत फ्री गेहूं भी प्रदान किया जाता है। योजना में बदलाव के अनुसार गेहूं की मात्रा में बदलाव हो सकता है।

अपने गांव के राशन कार्ड की लिस्ट कैसे देखें

राशन कार्ड किसके नाम पर है कैसे देखें

खोया हुआ राशन कार्ड कैसे निकाले

राशन कार्ड किसका किसका आया है देखें

खाद्य सुरक्षा में नाम है या नहीं कैसे देखें घर बैठे

राशन कार्ड से गेहूं कैसे चालू करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत ही सरल तरीके से यहाँ बताया है। अब कोई भी पात्र लाभार्थी गेंहू चालू करवाने के लिए आवेदन जमा कर पायेगा। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या राशन कार्ड से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

राशन कार्ड से गेंहू कैसे मिलेंगे, इसकी जानकारी सभी पात्र लाभार्थियों के लिए बहुत ही उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को अगर आप व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक में शेयर करेंगे तब काफी लोगों को फायदा मिलेगा। राशन कार्ड से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी सबसे पहले पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myrationcard.in धन्यवाद !

शेयर करें :
My Ration Card

हेलो दोस्तों, इस साइट पर आपको राशन कार्ड लिस्ट, ऑनलाइन अप्लाई, एप्लीकेशन फॉर्म, राशन कार्ड का स्टेटस, ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी के साथ-साथ राशन कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया जाता है।

34 thoughts on “राशन कार्ड से गेहूं कैसे चालू करें 2023”

  1. मैने खान सुरक्षा में form भरा लेकिन nfsa ke lest me hamara name non nfsa me he leken hame 8 saal se geu nahe ,el raha he tentu jen logo ko geu suru se ,el raha he unka name bhe nfsa ke lest me dobara aaha he jabke uko geu suru se me raha he ab aap nataeye ke ham vaapas geu kese chalu karaye sir mere village ka name basna he tesel sojat city dist. Pali raj.

    प्रतिक्रिया
  2. नमस्ते सर मैं ग्राम पंचायत पीपलून्द से वार्ड नंबर 9 से हूं मैं एक मजदूर हूं मेरे को राशन नहीं मिल रहा है सर आपसे निवेदन है कि मेरे राशन जल्दी से जल्दी दिलवाने का कष्ट करें

    प्रतिक्रिया
  3. सर हमारे राशन कार्ड से राशन नहीं मिल रहा है हम श्रम विभाग से पंजीकृत श्रम कार्ड भी है और हमें राशन नहीं मिल रहा है कुछ बताइए सर क्या करें

    प्रतिक्रिया
  4. नमस्कार सर मैरा नाम खाद्य सुरक्षा मै जूङ गया ह लेकिन मूझै राशन नही मिल रहा है क्या करना चाहिए गांव सिरसला पं सूरजगड (राज) वाले नवंबर 9 नाम अनूप कुमार अमरसिंह

    प्रतिक्रिया
  5. शासकीय स्कूलों के बच्चों के लिए मूंग वितरण के लिए आई है जो सभी बच्चों को नहीं दी जा रही है किसी बच्चें से फिंगर का बहाना व किसी बच्चे से आई.डी. नहीं खुलने का बहाना व किसी बच्चे से मूंग आई. डी. मैं चढ़ी नहीं होना बता कर बच्चे को वापिस कर देते हैं

    प्रतिक्रिया
  6. नमस्ते सर मे villge rajouli th. Todabheem DIST. Karouli raj.
    ग्राम पंचायत कमालपुरा वार्ड नंबर 11 से बोल रहा हूं मेरे पिताजी एक मजदूरी करते हैं और हमें राशन चालू कराने की कृपा करें आपकी आपकी आज्ञाकारी
    सुरेंद्र कुमार मीणा
    Apl

    प्रतिक्रिया
  7. नमस्ते सर मैं ग्राम पंचायत जोला से वार्ड नंबर 6 से बोल रहा हूं की मेरे पिताजी एक मजदूर आदमी और उनको राशन प्राप्त नहीं हो रहा हम गरीब आदमी है इसलिए हमारा गेहूं सामग्री चालू कराने की कृपा करें आपका आज्ञाकारी शिष्य नाम किशन गंगोत्री

    प्रतिक्रिया
  8. मेरे राशन कार्ड में मेरे मम्मी पापा का नाम है और मेरा छोटा भाई आर्मी में है राशन डीलर ने यह बोल दिया कि तुम्हारा भाई आर्मी में है इसीलिए तुम्हारे गेहूं बंद करवा देंगे हम तो सर यह बताइए अगर भाई आर्मी में है तो जाओ मेरे क्यों बंद हो रहे हैं मैं तो सिविल आदमी हूं प्राइवेट नौकरी करता हूं इसके लिए मेरे को कोई सुझाव दें

    प्रतिक्रिया
    • मेरे पिताजी मजदूरी करते हैं और मैं भी मजदूरी करता हूं सर बहुत गरीब आदमी है हम और कृपया करके गेहूं चालू करवाएं सर में प्रधान राम मुझे 7साल गेंहू नहीं मील 7 साल से मुझे क्यों नहीं मिलता है कृपया करके आप चालू कर आएगा गांव बिरामी तहसील लूणी जिला जोधपुर राजस्थान

      प्रतिक्रिया

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें