राशन कार्ड नंबर कैसे निकाले ऑनलाइन 2024

राशन कार्ड का नंबर (ration card number) निकालने के लिए एनएफएसए की ऑफिसियल वेबसाइट nfsa.gov.in में जाइये। इसके बाद Ration Card ऑप्शन को सेलेक्ट करें। फिर राज्यों की लिस्ट में से अपने राज्य का नाम सेलेक्ट कीजिये। स्टेट फ़ूड पोर्टल खुलने के बाद अपने जिला का नाम, ब्लॉक का नाम एवं ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करें। फिर राशन कार्ड के प्रकार को सेलेक्ट करके राशन कार्ड होल्डर्स की लिस्ट में अपना नाम खोजें। नाम मिल जाने के बाद नाम के सामने दिए गए राशन कार्ड नंबर को नोट कर लें।

राशन कार्ड पर मिलने वाले राशन का रिकॉर्ड राशन कार्ड के नंबर पर दर्ज किया जाता है। अगर कभी भी आपका राशन कार्ड गुम जाए या ये ख़राब हो जाए तो डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवाने के लिए राशन कार्ड का नंबर पता होना बहुत जरुरी है। क्योंकि इसी नंबर पर आपके सभी जरुरी जानकारी दर्ज होते है। अगर आपको अपने राशन कार्ड का नंबर नहीं पता तब इसे ऑनलाइन निकाल सकते है। चलिए यहाँ आपको आसान तरीके से बताते है कि ऑनलाइन राशन कार्ड नंबर कैसे देखें ?

खाद्य विभाग ने राशन कार्ड योजना से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी अपने ऑफिसियल वेबसाइट में उपलब्ध कराती है। जिससे सभी राशन कार्ड होल्डर्स को इस योजना का लाभ लेने में किसी तरह की समस्या ना आये। लेकिन अधिकांश लोगों को इसके बारे में नहीं मालूम होता, जिसके कारण इसका लाभ नहीं पा रहे है। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बहुत आसान तरीके से बता रहे है, कि अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा राशन कार्ड का नंबर कैसे निकाले ? तो चलिए शुरू करते है।

राशन कार्ड का नंबर ऐसे निकाले ऑनलाइन

स्टेप-1 NFSA की वेबसाइट में जाइये

राशन कार्ड का नंबर निकालने के लिए सबसे पहले NFSA की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। इसके लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउज़र खोलें और nfsa.gov.in को ओपन करें। या हमने इस वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक यहाँ दे रहे है। इसके द्वारा सीधे वेब पोर्टल में जा सकेंगे – यहाँ क्लिक करें

स्टेप-2 Ration Card विकल्प को चुनें

एनएफएसए की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाने के बाद स्क्रीन पर कई ऑप्शन दिखाई देंगे। हमें अपने राशन कार्ड का नंबर देखना है इसलिए यहाँ Ration Card विकल्प को चुनें। फिर नीचे Ration Card Details On State Portals विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

ration-card-number-kaise-nikale

स्टेप-3 अपने राज्य का नाम को चुनें

अब स्क्रीन पर सभी राज्यों का नाम दिखाई देगा। यहाँ आप जिस राज्य में रहते है उसका नाम चुनना है। जैसे – कोई उत्तर प्रदेश है तब यहाँ Uttar Pradesh को चुनें। अगर आप बिहार, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान या जिस भी राज्य से है उसका नाम यहाँ सेलेक्ट कीजिये।

ration-card-number-kaise-nikale

स्टेप-4 अपने जिला का नाम को चुनें

राज्य का नाम सेलेक्ट करने के बाद आपके राज्य का स्टेट फ़ूड पोर्टल खुल जायेगा। आगे बढ़ने के लिए आपसे आपका जिला पूछा जायेगा। यहाँ आपको अपने जिला का नाम सेलेक्ट करना है।

ration-card-number-kaise-nikale

स्टेप-5 अपने ब्लॉक का नाम को चुनें

अपने जिला का नाम सेलेक्ट करने के बाद उस जिले के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉक की लिस्ट खुलेगी। यहाँ ध्यान दें कि अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो ग्रामीण ब्लॉक को चुनें। यदि आप शहरी क्षेत्र से है तब यहाँ शहरी ब्लॉक का नाम सेलेक्ट कीजिये।

ration-card-number-kaise-nikale

स्टेप-6 ग्राम पंचायत का नाम को चुनें

अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है, तब आपके सामने सेलेक्ट किये गए ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों की लिस्ट खुलेगा। इसमें आपको अपने पंचायत का नाम सेलेक्ट करना है।

ration-card-number-kaise-nikale

स्टेप-7 राशन कार्ड के प्रकर को चुनें

ग्राम पंचायत सेलेक्ट करने के बाद राशन दुकानदार का नाम दिखाई देगा। यहाँ आपको अपने राशन कार्ड के प्रकार को सेलेक्ट करना है। जैसे – आपका पात्र गृहस्थी है, तब इसे चुनें। अगर अंत्योदय राशन कार्ड है, तब इसे सेलेक्ट करें।

ration-card-number-kaise-nikale

स्टेप-8 राशन कार्ड नंबर चेक करें

जैसे ही राशन कार्ड के प्रकार को सेलेक्ट करेंगे, उस पंचायत के सभी राशन कार्ड होल्डर्स की लिस्ट खुल जाएगी। यहाँ आपको अपना नाम खोजना है। नाम मिल जाने के बाद नाम के सामने डिजिटाइज्ड राशन कार्ड संख्या दिया रहेगा। इसे ध्यान से नोट कर लें क्योंकि यही आपके राशन कार्ड का नंबर है।

ration-card-number-kaise-nikale

ये जानकारी भी पढ़ें –

राशन कार्ड चालू है या बंद कैसे पता करें

अपने गांव के राशन कार्ड की लिस्ट कैसे देखें

1 यूनिट पर कितना राशन मिलता है

राशन कार्ड बना है या नहीं कैसे चेक करें

राशन कार्ड में नए मेंबर का नाम कैसे जोड़े

राशन कार्ड नंबर से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

राशन कार्ड की आईडी कैसे निकाली जाती है ?

राशन कार्ड की आईडी निकालने के लिए खाद्य सुरक्षा की वेबसाइट nfsa.gov.in को ओपन कीजिये। इसके बाद अपने राज्य का नाम, जिला का नाम, ब्लॉक का नाम और ग्राम पंचायत का नाम चुनें। अब अपने राशन दुकान को सेलेक्ट कीजिये। फिर राशन कार्ड की लिस्ट खुल जाएगी। इसमें अपने नाम के सामने राशन कार्ड की आईडी चेक कर सकते है।

राशन कार्ड नंबर सर्च कैसे करें ऑनलाइन ?

राशन कार्ड नंबर सर्च करने के लिए खाद्य विभाग की वेबसाइट nfsa.gov.in में जाइये। इसके बाद अपने राज्य का नाम चुनें। फिर अपने जिला का नाम, तहसील का नाम और ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करें। अब आपके गांव की राशन कार्ड सूची खुल जाएगी। इस सूची में अपने नाम के सामने आप राशन कार्ड नंबर सर्च कर सकते हो।

राशन कार्ड नंबर चेक करना है कैसे करें ?

राशन कार्ड नंबर चेक करना है तो सबसे पहले खाद्य विभाग की वेबसाइट में जाइये। वहां मेनू में राशन कार्ड विकल्प को चुनें। अब अपने जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट कीजिये। फिर राशन कार्ड की लिस्ट में अपना नाम खोजें। यहाँ अपने नाम के सामने राशन कार्ड नंबर चेक कर सकते है।

राशन कार्ड नंबर कैसे निकाले, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत ही आसान तरीके से यहाँ बताया गया है। अब कोई भी राशन कार्ड होल्डर्स ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा राशन कार्ड का नंबर निकाल सकता है। अगर इसमें आपको कोई समस्या आये या राशन कार्ड से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

राशन कार्ड नंबर कैसे देखें इसकी जानकारी सभी राशन कार्ड धारकों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम राशन कार्ड से सम्बंधित नई – नई एवं उपयोगी जानकारी प्रदान करते है। अगर आप एक राशन कार्ड होल्डर है और इससे सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – myrationcard.in धन्यवाद !

My Ration Card

हेलो दोस्तों, इस साइट पर आपको राशन कार्ड लिस्ट, ऑनलाइन अप्लाई, एप्लीकेशन फॉर्म, राशन कार्ड का स्टेटस, ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी के साथ-साथ राशन कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया जाता है।

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें