राशन कार्ड से नाम कैसे हटाये ration card se naam kaise hataye : राशन कार्ड जुड़े किसी सदस्य की मृत्यु हो जाने, विवाह होकर किसी अन्य स्थान में चले जाने, परिवार से अलग हो जाने या किसी भी अन्य कारण से राशन कार्ड से नाम हटाना पड़ता है। क्योंकि बिना नाम डिलीट हुए, किसी सदस्य का नाम किसी अन्य के राशन कार्ड में जुड़ नहीं पायेगा। लेकिन अधिकांश लोगों को नहीं मालूम कि राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए क्या करना पड़ेगा ? इसलिए वे राशन कार्ड से नाम कटवाने के लिए इधर – उधर परेशान होते रहते है।
खाद्य विभाग ने जिस तरह नया राशन कार्ड बनवाने, नए सदस्य का नाम राशन कार्ड में जुड़वाने की सुविधा दिया है, ठीक उसी तरह राशन कार्ड से नाम हटाने की भी सुविधा दिया है। आप एक आवेदन फॉर्म के द्वारा किसी भी सदस्य का नाम राशन कार्ड से हटवा सकते है। इसके लिए कुछ जरुरी प्रक्रिया एवं दस्तावेज लगेगा। यहाँ हम राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए क्या करना पड़ेगा उसकी पूरी जानकारी दे रहे है। आप इसे ध्यान से पढ़ें।
विषय-सूची
राशन कार्ड से नाम कैसे हटाए ?
- राशन कार्ड से नाम कटवाना है, तो सबसे पहले राशन कार्ड से नाम हटाने का एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करें। आप यहाँ से पीडीऍफ़ में आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है – यहाँ क्लिक करें
- आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद इसे भरना होगा। सबसे पहले member deletion details भरना होगा।
- यहाँ उस सदस्य का नाम भरें जिसका नाम राशन कार्ड से हटाना है।
- नाम भरने के बाद हटाने का कारण सेलेक्ट करें। जैसे – मृत्यु, विवाह या अन्य।
- आवेदन के साथ प्रमाण पत्र भी देना होगा। जैसे – मृत्यु होने की स्थिति में मृत्यु प्रमाण पत्र, शादी होने पर विवाह प्रमाण पत्र।
- किसी ने कारण से नाम हटाना है तब इसका पूर्ण विवरण भी आवेदन फॉर्म में देना होगा।
- सभी विवरण भरने के बाद सबसे नीचे आवेदक का हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान लगाना होगा।
- राशन कार्ड से नाम हटाने का फॉर्म पूरी तरह तैयार होने के बाद इसे ग्राम पंचायत, ब्लॉक या जिला खाद्य आपूर्ति विभाग में जमा कर दें।
- आपके आवेदन एवं जमा किये गए दस्तावेजों की जाँच उपरांत उस सदस्य नाम राशन कार्ड से काट दिया जायेगा।
- राशन कार्ड से ऑनलाइन नाम हटाने के लिए नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र में जाकर आवेदन कर सकते है।
राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे ?
अगर आपको राशन कार्ड से नाम हटाने का एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करने में कोई परेशानी आ रही, तो आप एक सादे कागज में भी एप्लीकेशन लिख सकते है। एप्लीकेशन में सार्वजनिक वितरण प्रणाली खाद्य विभाग के नाम से होगा। सन्दर्भ में राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए आवेदन पत्र रहेगा। इसके बाद आवेदक का नाम एवं राशन कार्ड विवरण देना होगा। फिर उस सदस्य का नाम लिखें जिसका नाम राशन कार्ड से हटाना है।
जिस सदस्य का नाम राशन कार्ड से कटवाना है, उसका कारण भी स्पष्ट उल्लेख करें। इसके साथ ही कारण से सम्बंधित दस्तावेज भी आवेदन फॉर्म के साथ जमा करें। एप्लीकेशन को पूरा लिखने के बाद आवेदक का नाम एवं हस्ताक्षर जरूर करें।
सारांश –
राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए सबसे पहले आवेदन करना होगा। आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से किया जा सकता है। आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को ध्यान से भरें। फिर राशन कार्ड से नाम कटवाने का कारण से सम्बंधित डॉक्यूमेंट फॉर्म के साथ अटैच कर दें। अब तैयार किये गए आवेदन को खाद्य राशन दुकान या खाद्य विभाग में जमा कर दें। आपके आवेदन की जाँच उपरांत राशन कार्ड से नाम हटाया जायेगा।
राशन कार्ड से नाम हटाने से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)
राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए क्या करना पड़ेगा ?
राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त कीजिये। फॉर्म आपको खाद्य विभाग के कार्यालय या ऑनलाइन pdf में मिल जायेगा। इसके बाद जिसका राशन कार्ड से नाम कटवाना है, उसका विवरण भरें। फिर नाम कटवाने का कारण और डॉक्युमेंट अटैच करके खाद्य विभाग में जमा कर दें। निर्धारित प्रक्रिया के बाद उस सदस्य का नाम राशन कार्ड से कट जायेगा।
राशन कार्ड से नाम कितने दिन में कटता है ?
राशन कार्ड से नाम 15 से 30 दिन में कटता है। लेकिन ये आपके आवेदन और जमा किये हुए डॉक्युमेंट पर निर्भर करता है। अगर आपके आवेदन फॉर्म में कोई गलती हो या डॉक्यूमेंट में कोई कमी हो तब ये समय ज्यादा भी लग सकते है।
राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए एप्लीकेशन प्रिंटेड मिल जायेगा। ये एप्लीकेशन आपको खाद्य विभाग या ऑनलाइन pdf फॉर्मेट में मिलेगा। एप्लीकेशन में आप राशन कार्ड से नाम कटवाने का कारण जरूर लिखें। इसके अलावा जरुरी डॉक्यूमेंट भी जमा करें।
राशन कार्ड से नाम कैसे हटाये, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत ही सरल तरीका यहाँ बताया गया है। अब कोई भी राशन कार्ड धारक आसानी से किसी मेंबर का नाम राशन कार्ड से कटवा पायेगा। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या राशन कार्ड के बारे में कोई अन्य जानकारी चाहिए तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।
राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए क्या करना पड़ेगा, इसकी जानकारी सभी राशन कार्ड धारकों के लिए बहुत ही उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को अगर व्हाट्सएप्प और फेसबुक में शेयर करेंगे, तो काफी लोगों को फायदा मिलेगा। इस वेबसाइट पर हम राशन कार्ड धारियों के लिए ऐसे ही नई – नई एवं उपयोगी जानकारी प्रदान करते है। अगर आप अपने राशन कार्ड से सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – myrationcard.in धन्यवाद !
Ration card mein naam dalvana hai aur naam hatwana hai
Main Delhi mein rahti hun apna ration card ke liye bahut 2 sal Ho Gaye apply kiye hue abhi tak pending mein pada hua hai usko Banna chahti hun
Mera naam mere mayke k rashan card me chda h online htwaya tha jan 2021 me .Printout ek application or adar b lga k ration card office me ja k jma kiye the lekin abi tk nhi cut pa ra …