New Ration Card Form Rajasthan PDF Download 2023: राशन कार्ड फॉर्म राजस्थान डाउनलोड करें

New Ration Card Form Rajasthan PDF Download 2023: राशन कार्ड फॉर्म राजस्थान डाउनलोड करें : राशन कार्ड संशोधन फॉर्म ऑनलाइन राजस्थान डाउनलोड कैसे करे इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताया गया है। APL, BPL या AAY new या राशन कार्ड संशोधन फॉर्म का डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है। इस application form को प्रिंट करके आप आवेदन कर सकेंगे। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान द्वारा राशन कार्ड के लिए लगने वाले सभी तरह के एप्लीकेशन फॉर्म को ऑनलाइन मुहैया करवा दिया है। जिसके बाद अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे इस फॉर्म को प्राप्त कर सकता है।

अगर आप राजस्थान में निवास करते है और आपको नया राशन कार्ड के लिए अप्लाई करना है। या अपने राशन कार्ड में संशोधन करवाना हो तो इस फॉर्म की जरुरत आपको पड़ेगी। चलिए इस आर्टिकल में आपको new or correction ration card form pdf in hindi डाउनलोड करने के बारे में बताते है। तो इस आर्टिकल को पूरा और ध्यान से पढ़िए। ताकि फॉर्म डाउनलोड करने में आपको किसी तरह की परेशानी ना आये।

New Ration Card Form Rajasthan PDF Download

क्या आपका नाम rajasthan ration card list में नहीं ? क्या आपने नई लिस्ट चेक किया है ? हमने पिछले आर्टिकल में स्टेप by स्टेप बहुत ही आसान तरीका बताया है कि कैसे हम राजस्थान की राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है।

अगर अभी तक आपने अपना नाम चेक नहीं किया है तो पहले उस सूची को देख लीजिये। हो सकता है आपका नाम लिस्ट में हो। जिससे आपको फिर से अप्लाई करने की जरुरत ही ना पड़े।

इसे पढ़ें – Ration Card List Rajasthan | नई शहरी एवं ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान

दोस्तों लिस्ट चेक करने के बाद भी आपका नाम नहीं आया है तब आप new ration card के लिए apply कर सकते हो। इसके लिए आपको application form की जरुरत पड़ेगी। APL, BPL या AAY rashan card ई मित्र / सीएससी के माध्यम से बनवाने हेतु इस फॉर्म को आप यहाँ से डाउनलोड कर लीजिये।

Rajasthan Ration card form pdf in hindi

अगर आपके पास पहले से ही एपीएल, स्टेट बीपीएल, बीपीएल, या अंत्योदय राशन कार्ड है और उसमे किसी प्रकार त्रुटि है। यूनिट या किसी सदस्य का नाम जुड़वाना हो या पता में परिवर्तन करवाना तब राशन कार्ड संशोधन फॉर्म rajasthan भरकर जमा करना होगा।

इसी तरह राशन कार्ड में कोई भी सुधार करवाना हो तो राशन कार्ड संशोधन फॉर्म भरकर जमा करना पड़ेगा। यहाँ से आप ration card correction form को डाउनलोड कर सकते हो।

खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) में नाम जुड़वाने हेतु आवेदन पत्र

National Food Security Act (NFSA) में आपका नाम नहीं हो और अगर आप अपना नाम जुड़वाना चाहते हो तो इसके लिए भी फॉर्म उपलब्ध है।

खाद्य सुरक्षा अपील आवेदन पत्र ऑनलाइन डाउनलोड करके प्रिंट करने के बाद सभी बॉक्स को सही सही भरकर सम्बंधित विभाग में जमा करना होगा। इस फॉर्म को आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है।

इस तरह rajasthan की new या correction ration card form download करके जमा कर सकते है। एप्लीकेशन जमा करने के बाद खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हो।

Ration Card Form Rajasthan से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

राशन कार्ड फॉर्म राजस्थान डाउनलोड कैसे करें ?

इसके लिए खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है। आप बहुत आसानी से एपीएल, बीपीएल, स्टेट बीपीएल और अंत्योदय नई राशन कार्ड या संशोधन हेतु एप्लीकेशन पीडीऍफ़ फॉर्म प्राप्त कर सकते हो।

राशन कार्ड हेतु आवेदन का स्टेटस चेक कैसे करें ?

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट food.raj.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते है। इसके लिए राशन कार्ड नंबर या फॉर्म नंबर की जरुरत पड़ेगी।

राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे कर सकते है ?

नई राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। इसके बाद जिलेवार राशन कार्ड लिस्ट चेक कर सकते है।

मेरा राशन कार्ड अभी तक नहीं बना है क्या करें ?

आपको न्यू राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना पड़ेगा। ई मित्र / सीएससी के माध्यम से बनवाने हेतु निर्धारित फॉर्म उपलब्ध है। इसे भरकर और निर्धारित डॉक्यूमेंट के साथ सम्बंधित विभाग में जमा करें।

आवेदन जमा करने के कितने दिनों बाद राशन कार्ड मिल जाएगा ?

अगर आपका आवेदन सही भरा गया हो और जरुरी सभी डॉक्यूमेंट सबमिट किये गए हो तब लगभग 30 दिनों में आपका राशन कार्ड बन जायेगा। आप इसका स्टेटस ऑनलाइन चेक भी कर सकते हो।

राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े

राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे जोड़े

नया राशन कार्ड कैसे बनेगा 2023 (2 तरीका)

राशन कार्ड में किसका किसका नाम है कैसे देखें

नया राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें

सारांश :

new ration card form rajasthan pdf download कैसे करें, इसकी स्टेप by स्टेप जानकारी इस आर्टिकल में बताया गया है। आप बहुत आसानी से apl, bpl या antyoday राशन कार्ड के लिए आवेदन प्राप्त कर सकते हो। ration card correction form rajasthan या राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने में आपको किसी तरह की परेशानी आये या इससे सम्बन्धित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो। हम आपकी पूरी हेल्प करेंगे।

नए राशन कार्ड या राशन कार्ड संशोधन फॉर्म rajasthan पीडीऍफ़ format डाउनलोड करने की जानकारी हमारे सभी राजस्थान वासियों के लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए इस आर्टिकल को उन्हें शेयर करना ना भूलें। इस वेबसाइट पर राशन कार्ड से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया जाता है। राशन कार्ड से सम्बंधित नए अपडेट पाने के लिए गूगल पर myrationcard.in टाइप करके सर्च करें। आप इस साइट पर पहुंच जायेंगे।

My Ration Card

हेलो दोस्तों, इस साइट पर आपको राशन कार्ड लिस्ट, ऑनलाइन अप्लाई, एप्लीकेशन फॉर्म, राशन कार्ड का स्टेटस, ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी के साथ-साथ राशन कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया जाता है।

31 thoughts on “New Ration Card Form Rajasthan PDF Download 2023: राशन कार्ड फॉर्म राजस्थान डाउनलोड करें”

  1. मेरा नाम राशन कार्ड में तो है लेकिन 7 महीनो से मुझे मेरे नाम का राशन नहीं मिल रहा है में ऑनलाइन देखता हु तो मेरा नाम नहीं बताता है कृपया कोई हल बताइये

    Reply
  2. कृपया करके ये बताये की राजस्थान होमगार्ड सदस्यो को खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ क्यो नही मिल पा रहा है

    Reply
    • सर, इसका जवाब आपको खाद्य विभाग दे पायेगा क्योंकि योजना वही से संचालित होती है। क्या आपने विभाग में पता किया ?

      Reply
  3. में खाद्य सुरक्षा में नाम हटाना चाहता हु तो केसे क्या करू

    Reply
  4. मेरी दूसरी शादी हो गई पहले वाली बीबी का नाम कटवा दिया क्योंकि पहले वाली बीबी
    ने मुझे तलाक दे दिया
    दूसरी बीबी का राशन कार्ड मैं नाम जुड़वाना है
    कैसे नाम जुड़ेगा

    Reply
    • NARENDRA जी खाद्य विभाग के ऑफिस में इसकी जानकारी मिल पायेगी।

      Reply
  5. सर मैं को राशनकार्ड बनाने के लिए बताईए सर राशनकार्ड नहीं है सर राशनकार्ड जरूरी है सर राशनकार्ड हमारे गांव में किसी पास है तो 4- सदस्य अलग-अलग दैराकेक्षश है हमारे को एक राशनकार्ड मांगते है और सर ईमेल आईडी बातना सर बहुत धन्यवाद सर

    Reply
  6. ration card me se name delete nhi ho rhe abhi e mitra se nye ration card k liye apply kr de kyoki kuchh dino k liye na to add ho rhe h n hi delete ho rhe

    Reply
  7. Me chomu Jaipur Rajasthan India ka rahne wala hu merepas rasan kard nhi h me kese banau me bilkul garib majdur hu

    Reply
  8. मेरे को पुराने राशन कार्ड से नाम हटाकर नया राशन कार्ड बनवाना है ।

    Reply
      • अपना विवाह प्रमाण पत्र बनाकर राशन कार्ड मे संशोधन का फार्म भरकर साथ मे पिताजी का राशन कार्ड लगाकर ग्राम विकास अधिकारी से प्रमाणित करवाकर ई मित्र पर आवेदन करो जिससे nocमिल जाएगी बाद मे नया राशन कर बना देना

        Reply
      • मेरे पास कोई गैस कनेक्सन नहीं है पर मेरे राशन कार्ड में लिखा है कि डबल गैस है इसलिए मुझे गैस की कोई सुविधा नहीं मिल रही हैं

        Reply
  9. मैं मेरे परिवार से अलग हो गया मेरी शादी हो गई एक बच्ची अब मैं मेरी तहसील को छोड़कर दूसरे तहसील में रहने लग गया मुझे अब राशन कार्ड की जरूरत है अब मैं मेरा राशन कार्ड नया कैसे बनेगा कृपया करके बताएं मेरे ईमेल पर

    Reply
    • घनश्याम जी जहाँ आप रह रहे है वहां राशन कार्ड बनवा सकते है। बस आपके पास डॉक्यूमेंट होना चाहिए।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें